एआई से बाल ठाकरे की आवाज को फिर प्रस्तुत करना डिजिटल धोखाधड़ी: शिवसेना सांसद
ठाणे के शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि बाल ठाकरे की आवाज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा फिर से बनाने का प्रयास डिजिटल धोखाधड़ी है। उन्होंने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर आरोप लगाया कि वे चुनावी...

ठाणे, एजेंसी। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने शनिवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिये बाल ठाकरे की आवाज को फिर से बनाने का शिवसेना (यूबीटी) का कदम एक डिजिटल धोखाधड़ी है। उन्होंने कार्रवाई की मांग उठाई। म्हास्के ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी पर चुनावी लाभ के लिए बालासाहेब की विरासत को नीचा दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भविष्य में वे बालासाहेब को हरे रंग की शॉल और बुनी हुई टोपी पहने हुए दिखा सकते हैं। हाल ही में नासिक में आयोजित पार्टी की सभा में शिवसेना (यूबीटी) ने बाल ठाकरे जैसी दिखने वाली एआई-जनरेटेड आवाज प्रसारित की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।