Youth Shot Dead in Delhi s Seelampur Old Rivalry Suspected रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYouth Shot Dead in Delhi s Seelampur Old Rivalry Suspected

रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, हत्या का मामला दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रविवार रात एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय समीर के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस टीमें मृतक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ करते मामले की छानबीन कर रही हैं। क्राइम बौर एफएसएल की टीमों ने मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं। वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में स्कूटी सवार और एक पैदल युवक आता दिख रहा है। पुलिस दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

मृतक समीर के पिता कमरुद्दीन ने बताया कि वह परिवार के साथ न्यू सीलमपुर स्थित ब्लॉक-के में किराए के मकान में रहते हैं। मूलरूप से वे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। परिवार में समीर के अलावा उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। समीर दिहाड़ी श्रमिक का काम करता था। कमरुद्दीन ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे समीर भोजन खाने के बाद घर से निकला था। थोड़ी दूर स्थित नानी के घर के पास वाले नुक्कड़ पर बैठकर मोबाइल फोन चला रहा था। रात करीब 11 बजे बिना कुछ पूछे हमलावर समीर को गोली मार कर फरार हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे जेपीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन मौके पर ही पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीन-चार दिन पहले हुआ था झगड़ा

मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दोस्तों समेत समीर का इलाके के कुछ लड़कों से मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उस समय मामले को बीच बचाव करके सुलझा लिया था और उनके बीच समझौता हो गया था। उसके बाद रविवार को अचानक आरोपियों ने समीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पुलिस ने वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा तकनीकी टीम और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

कब-कब घटनाएं हुईं

27 अप्रैल : भजनपुरा इलाके में वर्चस्व को लेकर नाबालिगों ने चाकू से गोदकर एक शख्स की हत्या की थी। इस मामले में छह नाबालिगों को पकड़ा है।

24 अप्रैल : पटपड़गंज इलाके में पूर्व पति ने महिला के घर में घुसकर उसे चाकू से गोदकर आग लगा दी थी। बाद में उसने खुद भी नोएडा की एक निर्माणाधीन इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

18 अप्रैल: पुरानी रंजिश में सीलमपुर इलाके में लेडी डॉन जिकरा के गैंग ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में जिकरा समेत करीब 10 को पकड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।