Noida authority instructs to remove pots kept in house balcony will led to fir know full details here घर की बालकनी पर गमला सजाना पड़ेगा महंगा, FIR भी होगी,नोएडा अथॉरिटी ने क्यों हटाने को कहा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNoida authority instructs to remove pots kept in house balcony will led to fir know full details here

घर की बालकनी पर गमला सजाना पड़ेगा महंगा, FIR भी होगी,नोएडा अथॉरिटी ने क्यों हटाने को कहा

नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से एक बयान जारी किया है। प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को सभी आवासीय सोसाइटी के लोगों से कहा गया है कि वह सभी फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा लें।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा, पीटीआईWed, 14 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
घर की बालकनी पर गमला सजाना पड़ेगा महंगा, FIR भी होगी,नोएडा अथॉरिटी ने क्यों हटाने को कहा

लोगों को गमले या तरह-तरह के पेड़-पौधों से अपना घर सजाने का खूब शौक होता है,लेकिन अब यह शौक आपको महंगा पड़ सकता है। नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से एक बयान जारी किया है। प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को सभी आवासीय सोसाइटी के लोगों से कहा गया है कि वह सभी फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा लें। प्राधिकरण की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक अगर किसी आवासीय सोसाइटी की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने की घटना होती है तो अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष और सचिव या फिर बिल्डर और इसके साथ ही फ्लैट मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

अथॉरिटी ने यह कदम पुणे में हाल ही में हुई एक घटना के बाद उठाया है,जिसे सोशल मीडिया पर भी दिखाया गया था। इस घटना में सोसाइटी के कंपाउंड में खेल रहे एक बच्चे की बालकनी की दीवार पर रखा गमला गिरने से मौत हो गई थी। नोएडा अथॉरिटी ने बयान में कहा,"हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक मामला सामने आया है,जिसमें नीचे कंपाउंड में खेल रहे एक बच्चे की सोसाइटी की बालकनी की दीवार (पैरापेट की दीवार) पर रखा गमला गिरने से मौत हो गई।"

अथॉरिटी ने आगे कहा कि पुणे की घटना बहुत दुखद है और इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को रोकने के लिए,नोएडा क्षेत्र में विकसित सभी समूह आवास सोसाइटियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी सोसाइटी में बने सभी फ्लैटों की बालकनियों पर रखे गमलों को तुरंत हटाने के लिए कार्रवाई करें। अथॉरिटी ने आगे कहा कि इस तरह के किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की स्थिति में,वह एओए के अध्यक्ष/सचिव या बिल्डर और फ्लैट मालिक के खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करेगी। एक अपार्टमेंट निवासी,प्रशांत गुंजन ने नोएडा अथॉरिटी के इस कदम का समर्थन किया और कहा कि यह एक अच्छी पहल है क्योंकि यह बालकनी की दीवारों से गमले गिरने के कारण होने वाली किसी भी घटना को रोकेगी।