नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर बनने को ऑनलाइन होगा पंजीकरण
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त संस्था 'मेरा युवा भारत माय भारत जिले के युवाओं के लिए एक विशेष और प्रेरणादायक अवसर लेकर आया है। इस पहल के तहत युवाओं को 'नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर' के रूप में जुड़ने का आमंत्रण दिया जा रहा है। जिससे वे देश सेवा समाज कल्याण, प्राथमिक उपचार, सार्वजनिक सुरक्षा, आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास कार्यो में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है जो आपदा प्रबंधन, राहत और बचाव जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना योगदान देना चाहते हैं।
नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर बनने से न केवल युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में समाज की सेवा करने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सेवा भावना जैसे महत्वपूर्ण गुणों का भी विकास कर सकेंगे। यह एक ऐसा मंच है, जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार बनाता है और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है। इस में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है और पंजीकरण की प्रक्रिया अत्यंत सरल एवं ऑनलाइन है। इच्छुक युवा भारत सरकार की वेबसाइट www.mybharat.gov.in पर जाकर 'Civil Defence Volunteer' विकल्प का चयन करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।