धान का बकाया मूल्य के भुगतान को लेकर लगाई गुहार
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक क्षेत्र के किसानों ने वर्ष 2011-12 में साधन
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक क्षेत्र के किसानों ने वर्ष 2011-12 में साधन सहकारी समिति लिमिटेड चौक द्वारा खरीदे गये धान का बकाया मूल्य के भुगतान की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। किसान रामअवध, सुरेश दत्त पांडेय, ब्रह्मानंद वर्मा, रामलखन गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, ओमचन पटेल, घनश्श्याम वर्मा, पंकज जायसवाल ने बताया कि साधन सहकारी समिति लिमिटेड चौक द्वारा करीब 12 वर्ष पहले चौक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 52 किसानों से धान खरीदा गया था। इस मामले में जिम्मेदारों से वसूली को लेकर एसडीएम सदर के स्तर कार्रवाई भी शुरू की गई। लेकिन अभी तक जिम्मेदारों से धन की वसूली नहीं हो पाई है।
ऐसे में किसान बेबश और परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।