सड़क के गड्ढों में पेड़ लगाकर विरोध जताया
ग्रेटर नोएडा में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने गुरुवार को सड़कों के गड्ढों के खिलाफ पेड़ लगाकर विरोध जताया। संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का...

ग्रेटर नोएडा। सड़कों के गड्ढों को ठीक कराने के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने गुरुवार को पेड़ लगाकर विरोध जताया। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और कुलबीर भाटी ने बताया कि सड़कों के उखड़ने और गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो पहिया चालक बजरी पर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 36 और सिग्मा फर्स्ट की सड़क में बने गड्ढों में पेड़ लगाकर प्राधिकरण के भ्रष्टाचार का विरोध किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।