मल्ली गांव में गुलदार की दहशत में ग्रामीण
चिन्यालीसौड़ के मल्ली बधाण गांव में ग्रामीण गुलदार की दहशत का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोग रात में अपने घरों के पास गुलदार की उपस्थिति की शिकायत कर रहे हैं। वन विभाग ने गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है...

चिन्यालीसौड़ के मल्ली बधाण गांव क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण गुलदार की दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार सांय होते ही उनके घरों व छानियों के पास आ धमक रहा है। जिसके लिए उन्होंने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर वन क्षेत्राधिकारी धरासू जगमोहन गंगाड़ी ने बताया कि विभाग की टीम प्रतिदिन रात के समय गांव व आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। ग्रामीणों को अपने पालतू पशुओं को रात में खुले में न छोड़ने, उन्हें सुरक्षित गोशालाओं में रखने और घरों के चारों ओर पर्याप्त रोशनी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।