Weather Updates: सूरज छिपा, बादल बरसे; मौसम ने ली करवट, जानिए कब तक चलेगा ये सुहाना सिलसिला
- पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिम भारत में 10 और 11 अप्रैल को तेज बारिश, गरज-चमक, ओले और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा चेतावनी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिम भारत में 10 और 11 अप्रैल को तेज बारिश, गरज-चमक, ओले और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। इसके चलते राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में पड़ रही प्रचंड गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 10 से 12 अप्रैल के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी। तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों जैसे कि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में अगले 5 से 7 दिनों तक बारिश और बिजली कड़कने की चेतावनी दी गई है।
राजस्थान-गुजरात में जारी रहेगी गर्मी की मार
हालांकि, कुछ इलाकों में गर्मी से राहत अभी दूर है। 10 अप्रैल को राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश में लू और सीवियर हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। वहीं 14 से 16 अप्रैल के बीच पश्चिम राजस्थान में फिर से गर्म हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और खूब पानी पीने की सलाह दी गई है।
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी असर
पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा जैसे राज्यों में लगातार बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। उधर, दक्षिण भारत के राज्यों जैसे कि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक का अनुमान है।
आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में तापमान 3-5 डिग्री तक गिरेगा, जबकि मध्य और पश्चिम भारत में 2-4 डिग्री की गिरावट संभव है। लेकिन उसके बाद तापमान फिर से धीरे-धीरे बढ़ सकता है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।