मौसम का बदला रुख, तेज आंधी के साथ फिजा में घुली ठंडक
Gangapar News - गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को सुबह तेज आंधी-अंधड़ और हल्की

पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को सुबह तेज आंधी-अंधड़ और हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। इससे पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं इलाके में चल रहे कटाई और मड़ाई का कार्य पूरे दिन बाधित रहा। मौसम ने अचानक अपना रुख बदल दिया और तेज अंधड़ के साथ पूरे इलाके को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान चली तेज हवा से राहगीरों का परेशानी तो हुई, लेकिन लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत के साथ यह भी उम्मीद जगी कि अब एक-दो दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी।गुरुवार को आंधी के साथ हुई हल्दी बूंदाबांदी से इससे पिछले कई दिनो से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इससे दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आई। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस दौरान सड़क पर तेज धूल से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
13 अप्रैल तक रहेगा असर
मौसम विज्ञान केन्द्र के मनकवार मौसम विशेषज्ञ आकाश मिश्र ने बताया कि आगे 13 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। आंधी-अंधड़ में और बढ़ोतरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।