ज्यादा प्रोटीन लेने से बढ़ रहा हइपरटेंशन
ग्रेटर नोएडा। विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर फोर्टिस अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोगों को

ग्रेटर नोएडा। विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर फोर्टिस अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोगों को इससे बचाव के तरीके बताए गए। इंटर्नल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि पहले यह समस्या 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में देखी जाती थी, लेकिन अब युवाओं में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओपीडी में आने वाले वयस्क मरीजों में लगभग 20 से 25 प्रतिशत मामले हाइपरटेंशन के देखने को मिल रहे हैं। युवा मरीजों में 15-20 प्रतिशत युवाओं को हाइपरटेंशन की समस्या देखने में आ रही है। इसका कारण मोटापा, खराब खानपान और बॉडी बनाने के लिए ज्यादा प्रोटीन का सेवन करने वालों में भी यह दिक्कत बनी हुई है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।