बुलेट बाइक चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
बुलेट बाइक चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार ग्रेटर नोएडा। संवाददाता कासना कस्बे में एक

ग्रेटर नोएडा। कासना कस्बे में एक घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बुलेट बरामद की है। कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान मोहित भाटी उर्फ राहुल निवासी अलीपुरा, जिला बुलंदशहर हालपता ग्राम खानपुर थाना कासना और अनमोल भाटी निवासी वैलाना जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। इन दोनों बदमाशों ने सोमवार की रात कासना स्थित एक घर के बाहर से बुलेट बाइक चोरी की थी। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।