सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक सड़क हादसे में घायल युवक का इलाज के दौरान निधन हो गया। हरियाणा के पलवल जिले के इस्लाम खान के चचेरे भाई शाकिर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। उसे गंभीर स्थिति में...

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हरियाणा के जिला पलवल थाना उटावड गांव मालपुरी के इस्लाम खान ने बताया कि उसका चचेरा भाई शाकिर सूरजपुर स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। 9 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह फैक्ट्री से होटल खाना खाने के लिए जा रहा था। सूरजपुर साइट सी तिराहे पर एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान शनिवार को डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।