बाराही मेले में रागनियों की धूम रही
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में ऐतिहासिक बाराही मेले में सोमवार को रागनियों की धूम देखने को मिली। कलाकारों ने महाभारत के संवादों और लोकगीतों के माध्यम से दर्शकों को भावविभोर किया। बच्चों ने महिला सुरक्षा...

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक बाराही मेले में सोमवार को रागनियों की धूम रही। बाल प्रस्तुतियों और भावपूर्ण लोकगीतों ने मेले को यादगार बना दिया। रविंद्र बैसला एंड पार्टी के कलाकार कोमल चौधरी, जनक राज चंदीला, उदयवीर बैसला, अंजली शर्मा और प्रवीण बैसला ने रागनियां प्रस्तुत कीं। महाभारत के कर्ण-कुंती संवाद, भीम द्वारा गौ-रक्षा और कृष्ण-सुभद्रा संवाद पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। एक तरफ ग्रीन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने महिला सुरक्षा पर नाटक प्रस्तुत किया। उमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण को लेकर प्रेरणात्मक नाटिका मंचित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।