जैन मंदिरों में नवकार मंत्र का जाप
नोएडा के जैन अंतराष्ट्रीय व्यापार संगठन (जीटो) ने विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन किया। 24 मंदिरों में जैन समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से नवकार मंत्र का जाप किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम...

नोएडा। जैन अंतराष्ट्रीय व्यापार संगठन (जीटो) के नोएडा चैप्टर ने बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन शहर के 24 मंदिरों में किया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और इंदिरापुरम के इन मंदिरों में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग जुटे। सभी ने सामुहिक रूप से नवकार मंत्र का जाप किया। नोएडा चैप्टर के चेयरमैन दिनेश जैन ने कहा कि पहली बार इतने बड़े स्तर पर एक साथ नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहे। प्रधानमंत्री ने सभी से नौ संकल्पों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक परिदृश्य में नवकार महामंत्र के माध्यम से शांति की स्थापना संभव है। नोएडा में सैक्टर 50 स्थित जैन मंदिर सेक्टर 27 स्थित जैन मंदिर में बड़ी संख्या में लोग जुटे। इस कार्यक्रम में जीटो के सैक्रेटरी अश्वनी जैन, रवि जैन, नितिन जैन, मंदिर कार्यकारिणी के अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री पंकज जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।