Noida Accident Speeding Vehicle Hits Biker Serious Injuries Reported वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Accident Speeding Vehicle Hits Biker Serious Injuries Reported

वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

नोएडा के सेक्टर-51 में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार खेमराज तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 17 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

नोएडा। सेक्टर-51 में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में होशियारपुर गांव के गली नंबर एक में रहने वाली अंशु तिवारी ने बताया कि बीते गुरुवार को सुबह आठ बजे के करीब उनके पति खेमराज तिवारी अपनी मोटरसाइकिल से सेक्टर-51 से सेक्टर-143 की तरफ जा रहे थे। मानव रचना स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खेमराज बाइक से छिटककर दूर जाकर गिरे।

राहगीरों ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की जानकारी परिजनों को दी। इस दौरान मौका पाकर आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।