फ्लैटों के सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाएं, हर संपत्ति की श्रेणी में अधिकतम दस प्रतिशत की वृद्धि हो
-प्रस्तावित सर्किल रेट पर लोगों ने की 39 आपत्तियां -सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची को लेकर 39 आपत्तियां लोगों ने दर्ज कराई हैं। इनमें मुख्य: तौर पर फ्लैटों के सर्किल रेट नहीं बनाने की मांग की गई है। इसके अलावा हर संपत्ति की श्रेणी में अधिकतम 10 प्रतिशत ही वृद्धि करने की मांग की है। आपत्तियों के निस्तारण को लेकर सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक होगी। निबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो 39 आपत्तियां आई हैं लेकिन कई आपत्तियां मिलती-जुलती हैं। मुख्य तौर पर जो आपत्तियां मिली हैं उनमें मार्केट में चल रहे लेन-देन को लेकर ध्यान में रखते हुए संतुलित वृद्धि करना, फ्लैट एरिया को सुपर एरिया के बजाए कार्पेट एरिया से नापते हुए स्टांप शुल्क लेने की मांग की है। निबंधन विभाग के एआईजी बीएस वर्मा ने बताया कि फ्लैट खरीदारों ने कई आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इनमें खरीदारों ने कहा है कि बिल्डर परियोजनाओं को नोएडा प्राधिकरण से ओसी-सीसी नहीं मिली है और प्राधिकरण का बिल्डरों पर बकाया भी है जिसकी वजह से प्राधिकरण रजिस्ट्री की अनुमति नहीं दे रहा है। इससे रजिस्ट्री होने में देरी हो रही है। अब सर्किल रेट बढ़ने से स्टांप शुल्क अधिक देना होगा। ऐसे में फ्लैटों के सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाएं। व्यावसायिक संपत्ति के स्टांप शुल्क में बढ़ोत्तरी न की जाए। एआईजी ने बताया कि 11 आपत्ति कर्ताओं ने दादरी एवं जेवर के कुछ गांव के लिए लागू दरों में 100 प्रतिशत और उससे भी अधिक वृद्धि करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।