विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता के लिए अवॉर्ड मिला
ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ को सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ को सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने लीगल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत है। कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया। पुरस्कार न्यायाधीश मनमोहन सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने दिया। लॉ कॉलेज के डीन प्रोफेसर डॉ ऋषिकेश दवे ने कहा की यह उपलब्धि और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। शारदा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि यह सम्मान विधिक शिक्षा, शोध और सेवा के क्षेत्र में स्कूल ऑफ लॉ की सुदृढ़ पहचान और निरंतर प्रगति का प्रमाण हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।