वेदांत शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता
ग्रेटर नोएडा। लखनऊ में 5वीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ताइक्वांडो चैंपियनशिप

ग्रेटर नोएडा। लखनऊ में 5वीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पहले दिन को हुए मुकाबले में अस्तौली गांव के रहने वाले वेदांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। ग्रेटर नोएडा के सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले वेदांत ने अपनी जीत को अपने गुरु और परिवार को समर्पित किया है। कोच समरेंद्र ठाकुर का कहना है कि वेदांत ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। वेदांत की इस जीत से दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।
बता दें कि 15 से 18 मई तक राज्य स्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा का आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के करीब 800 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।