Water Crisis in Greater Noida 10 000 Families Struggle Due to Pump Failure पेयजल आपूर्ति बाधित होने से 10 हजार परिवार की मुश्किलें बढ़ी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsWater Crisis in Greater Noida 10 000 Families Struggle Due to Pump Failure

पेयजल आपूर्ति बाधित होने से 10 हजार परिवार की मुश्किलें बढ़ी

- मोटर खराब होने से घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी, दो दिन से किल्लत

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 27 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल आपूर्ति बाधित होने से 10 हजार परिवार की मुश्किलें बढ़ी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-1 और इको विलेज- 2 सोसाइटी में करीब दस हजार परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। प्राधिकरण के पंप हाउस पर मोटर खराब होने से पेयजल आपूर्ति करीब 24 घंटे से अधिक समय से बाधित है, इससे लोगों को न सिर्फ पीने के पानी बल्कि अन्य कार्यों के लिए भी किल्लत का सामना करना पड़ा रहा है। जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इको विलेज 2 सोसाइटी में करीब 38 टॉवर है, इनमें तीन हजार से अधिक परिवार रहते हैं, जबकि इको विलेज-1 में 52 टॉवर है, जिनमें करीब सात हजार परिवार रहते हैं। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के पास पंप हाउस की मोटर शनिवार की रात रात हो गई थी। मोटर का संचालन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करता है। निवासियों ने मामले की जानकारी शनिवार की रात में ही प्राधिकरण अधिकारियों को दी, लेकिन रविवार को भी मोटर ठीक नहीं हो सकी है। सुबह से लगातार अधिकारियों को फोन पर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। बताया कि सोसाइटी के टैंक का पानी भी खत्म हो गया है, जिससे अब लोगों के घर पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। उन्हें शौच समेत अन्य कार्यों के लिए पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। सोसाइटी में निवासियों की संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में पानी की खपत भी अधिक होती है। यहीं स्थिति इको विलेज वन की है। यहां सात हजार परिवार की पेयजल आपूर्ति न होने से मुश्किलें बढ़ी हुई है। रविवार दोपहर 12 बजे से दोनों सोसाइटियों के टैंक में एक बूंद पानी तक नहीं है। इको विलेज -2 निवासी मिहिर गौतम ने बताया कि गर्मी में बिना पानी फ्लैट में रुकना मुश्किल हो रहा है, बच्चों व महिलाओं समेत सभी निवासियों को शौच तक के लिए पानी जुटाना मुश्किल हो रहा है।

प्राधिकरण ने नहीं भेजे पर्याप्त पानी के टैंकर

लोगों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद प्राधिकरण द्वारा सोसाइटी में केवल चार पानी का टैंकर भेजा गया। सोसाइटी में हजारों लोग रहते हैं। चार पानी के टैंकर से निवासियों की पूर्ति नहीं पड़ी। वहीं, लोगों को इतनी गर्मी में अपने घरों से बाल्टी लेकर नीचे जाकर आना पड़ा, जहां वह टैंकर से वह पानी भरकर अपने घरों में ले गए। बिना पानी के लोग अपने घर का कार्य नहीं कर पाए। साथ ही, उन्हें कई दिक्कतों का काम ना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।