Seema Haida Fifth Time Pregnant God bharai Sachin Meena Dance Video मेरे चार बच्चे हैं लेकिन…; पांचवी बार मां बनने जा रही सीमा हैदर ने ऐसे की गोद भराई, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Seema Haida Fifth Time Pregnant God bharai Sachin Meena Dance Video

मेरे चार बच्चे हैं लेकिन…; पांचवी बार मां बनने जा रही सीमा हैदर ने ऐसे की गोद भराई

  • सीमा हैदर रस्म में उनके मुंह बोले भाई और वकील डॉ. एपी सिंह भी शामिल हुए। इसी के साथ आसपास की कई औरतें भी सीमा हैदर की गोदभराई में शामिल हुईं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 3 March 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
मेरे चार बच्चे हैं लेकिन…; पांचवी बार मां बनने जा रही सीमा हैदर ने ऐसे की गोद भराई

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी गोदभराई। सीमा हैदर पांचवी बार मां बनने जा रही है और इसीलिए उनकी गोदभराई की रस्म हुई। इस रस्म में उनके मुंह बोले भाई और वकील डॉ. एपी सिंह भी शामिल हुए। इसी के साथ आसपास की कई औरतें भी सीमा हैदर की गोदभराई में शामिल हुईं।

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले 2 साल से नोएडा के राबूपुरा गांव में अपने भारतीय पति सचिण मीणा के साथ रह रही हैं। उनके 4 बच्चे पहले से हैं। अब सचिन मीणा से वह अपने पांचवे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। फिलहाल उनका नौंवा महीना चल रहा है। ऐसे में रविवार को धूमधाम से उनकी गोदभराई की रस्म हुई। सीमा हैदर ने इस रस्म का पूरा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं जबकि सचिन मीणा गोदभराई की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं।

इस दौरान सीमा हैदर ने कहा कि उनके चार बच्चे हैं लेकिन उनकी गोदभराई की रस्म कभी नहीं हुई। यह पहली बार है जब उनकी गोदभराई हो रही है। इस दौरान एपी सिंह अपनी मां और परिवार के साथ आए और भाई के तौर पर गोदभराई की रस्में पूरी की।

मुंह बोले भाई और सचिन मीणा के साथ झुमकर किया डांस

कार्यक्रम आसपास की महिलाएं भी पहुंची और पारंपरिक गीत गाए। सभी रस्में पूरी होने के बाद सीमा हैदर एपी सिंह, सचिन मीणा और अन्य लोगों के साथ झूम कर डांस करती नजर आईं।