Shameful, Atishi Marlena kept Baba Saheb Ambedkar picture at her feet, BJP शर्मनाक! आतिशी मार्लेना ने बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर को अपने पैरों में रखा: BJP, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Shameful, Atishi Marlena kept Baba Saheb Ambedkar picture at her feet, BJP

शर्मनाक! आतिशी मार्लेना ने बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर को अपने पैरों में रखा: BJP

  • दिल्ली विधानसभा से भीम राव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कथित तौर पर हटाने को लेकर मामला गरमाया हुआ है। अब भाजपा ने आप नेता आतिशी मार्लेना पर जोरदार हमला किया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
शर्मनाक! आतिशी मार्लेना ने बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर को अपने पैरों में रखा: BJP

दिल्ली विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ते दिख रहा है। सदन से भीम राव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कथित तौर पर हटाने को लेकर मामला गरमाया हुआ है। अब भाजपा ने आप नेता आतिशी मार्लेना पर जोरदार हमला किया है। बीजेपी ने कहा कि शर्मनाक है कि आतिशी मार्लेना ने बाबा साहब अंबेडकर की फोटो को अपने पैरों पर रखा। जानिए क्या है पूरा मामला।

बीजेपी ने आतिशी सहित केजरीवाल पर बोला हमला

भाजपा के अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आतिशी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि शर्मनाक है कि आतिशी मार्लेना ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को अपने पैरों पर रखा है। आगे उन्होंने केजरीवाल पर भी हमला किया। मालवीय ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल को जल्द ही बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करना बंद कर देना चाहिए। इन्हें अपनी तुच्छ राजनीति के लिए हमारे प्रतीकों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में तस्वीरों पर बवाल, आंबेडकर के लिए AAP का हल्ला; आतिशी समेत कई सस्पेंड

क्या है तस्वीरों को हटाने-लगाने का मामला

दरअसल आम आदमी पार्टी ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा से भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गई हैं। हालांकि कल सीएम रेखा ने मीडिया को सदन में बुलाकर दिखाया था कि ऐसा नहीं है। उन्होंने दिखाया कि तस्वीरें वही हैं। मीडिया ने पाया कि तस्वीरें तो वही हैं, बस उनकी लोकेशन पहले से बदल गई है। अब सीएम की कुर्सी के पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगी है। और एक तरफ आंबेडकर की तो दूसरी तरफ भगत सिंह की फोटो लगी है।

आतिशी समेत 11 विधायकों को सदन से किया गया निष्कासित

आज भी आतिशी समेत अन्य विधायकों ने सदन में तस्वीरों को हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करना शुरू किया तो एक्शन ले लिया गया। दरअसल ये लोग एलजी वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान जमकर नारेबाजी करने लगे तो स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने एक दर्जन से अधिक विधायकों को दिनभर के लिए सदन से निष्कासित कर दिया। इसमें आतिशी मार्लेना का नाम भी शामिल है। इसके बाद इन लोगों ने आंबेडकर की प्रतिमा लेकर सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ें:आपको इतना अहंकार हो गया? निष्कासित होने के बाद आतिशी का BJP से सवाल
ये भी पढ़ें:ये तो केजरीवाल से भी बड़ी झूठी है; आतिशी पर तरविंदर सिंह मारवाह के तीखे बोल