have you become so arrogant ask atishi from bjp over br ambedkar photo controversy आपको इतना अहंकार हो गया? हम सदन से लेकर सड़क तक करेंगे प्रदर्शन; निष्कासित होने के बाद बोलीं आतिशी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newshave you become so arrogant ask atishi from bjp over br ambedkar photo controversy

आपको इतना अहंकार हो गया? हम सदन से लेकर सड़क तक करेंगे प्रदर्शन; निष्कासित होने के बाद बोलीं आतिशी

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्ष ने जोरदारा हंगामा किया। बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो हटाए जाने को लेकर आम आदमा पार्टी विधायकों ने नारेबाजी की। जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
आपको इतना अहंकार हो गया? हम सदन से लेकर सड़क तक करेंगे प्रदर्शन; निष्कासित होने के बाद बोलीं आतिशी

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्ष ने जोरदारा हंगामा किया। बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो हटाए जाने को लेकर आम आदमा पार्टी विधायकों ने नारेबाजी की। जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया। विधानसभा से बाहर निकलने के बाद आप नेताओं ने मार्च किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि हम सदन से लेकर सड़क पर प्रधर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको इतना अहंकार हो गया है कि आपको लगता है कि नरेंद्र मोदी बाबा साहब की जगह ले सकते हैं?

सदन से निष्कासित होने के बाद आतिशी ने कहा, 'भाजपा ने बाबा साहेब भानराव अंबेडकर की तस्वीर की जगह नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में जहां आंबेडकर जी की फोटो होती था अब नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर लग गई है। मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको लगता है कि नरेंद्र मोदी जी बाबा साहेब आंबेडकर से बड़े हैं? मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको इतना अहंकार हो गया है कि आपको लगता है कि नरेंद्र मोदी जी बाबा साहेब की जगह ले सकते हैं। इसी के खिलाफ आप ने प्रदर्शन किया। हम इसके खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक बाबा भीमराव की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती।'

वहीं गोपाल राय ने आज सदन में कैग रिपोर्ट पेश करने को लेकर कहा, सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। हम भी चाहते हैं कि रिपोर्ट सामने आए और सच्चाई सबके सामने आए। लेकिन जिस तरह से कल सदन की शुरुआत हुई, जिस तरह से हमारे दो राष्ट्रनायकों बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह जी का फोटो हटाया गया, उससे साफ पता चल रहा है कि भाजपा की मंशा क्या है। कैग रिपोर्ट पेश होने दीजिए फिर हम अपनी बात रखेंगे।