MP: बॉयफ्रेंड के लिए महिला फरियादी को थाना लाकर पीटा; लेडी कॉन्स्टेबल साइन खान सस्पेंड
साइन खान ने सिंधी कैंप निवासी आशा सिंह को बुरी तरह पीटा था, जिससे उसका चेहरा लहुलुहान हो गया था। मारपीट की बात सामने आई तो रीवा के विश्विद्यालय थाने की महिला कॉन्स्टेबल साईन बानो उर्फ साईं खान को सस्पेंड कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश के रीवा से एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा फरियादी को पीटने का मामला सामने आया है। मारपीट की बात सामने आई तो रीवा के विश्विद्यालय थाने की महिला कॉन्स्टेबल साईन बानो उर्फ साईं खान को सस्पेंड कर दिया गया है। साईं ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए फरियादी महिला को कोलगवां थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा है।
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो मामला खुलकर सबके सामने बाहर आ गया। साईं ने सिंधी कैंप निवासी आशा सिंह को बुरी तरह पीटा, जिससे उसका चेहरा लहुलुहान हो गया। इस मामले में आशा सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले उनके घर जावेद अख्तर नामक शख्स किराए पर रहता था। उन्होंने जावेद तो 3 लाख 70 हजार रुपये उधार दिए थे।
लेकिन, जावेद की नियत खराब हो गई। उसने बिना पैसे दिए ही घर छोड़ दिया। इसके बाद आशा ने जब पैसे वापस लौटाने के लिए उसके ऊपर दवाब बनाया तो उसने अपनी परिचित महिला से उसकी पिटाई कराई। आशा का आरोप है कि जावेद ने रीवा के विश्विद्यालय थाना में पदस्थ कॉन्स्टेबल साईन बानो के जरिए कोलगंवा थाना बुलाया। इसके बाद साईन ने उसे बेरहमी से मारा पीटा।
पूरी घटना थाना के अंदर हुई थी। पीड़ित महिला ने इसका वीडियो भी बनाया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़िता ने थाना में जावेद अख्तर द्वारा पैसे ना लौटाने और मांगने पर मारपीट करवाने की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग की थी। इसके बाद सतना एसपी विवेक सिंह ने एक्शन लेते हुए महिला कॉन्स्टेबल को स्सपेंड कर दिया है। और आगे की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।