six lane elevated road will be built on Yamuna Pusta to travel from Noida to Greater Noida, this will be the route नोएडा से ग्रेटर नोएडा आने-जाने को यमुना पुस्ते पर बनेगा 6 लेन का एलिवेटेड रोड, ये होगा रूट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़six lane elevated road will be built on Yamuna Pusta to travel from Noida to Greater Noida, this will be the route

नोएडा से ग्रेटर नोएडा आने-जाने को यमुना पुस्ते पर बनेगा 6 लेन का एलिवेटेड रोड, ये होगा रूट

नोएडा में यमुना पुस्ते पर एलिवेटेड रोड बनेगा। शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में इस परियोजना को सै़द्धांतिक मंजूरी दे दी गई। इस मार्ग को सेक्टर-150 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना पर करीब चार हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा से ग्रेटर नोएडा आने-जाने को यमुना पुस्ते पर बनेगा 6 लेन का एलिवेटेड रोड, ये होगा रूट

नोएडा में यमुना पुस्ते पर एलिवेटेड रोड बनेगा। शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में इस परियोजना को सै़द्धांतिक मंजूरी दे दी गई। इस मार्ग को सेक्टर-150 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना पर करीब चार हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर यमुना बांध रोड के समानांतर यह एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। यह रोड एमपी तीन मार्ग से सटकर सेक्टर-94 से 150 तक बनाया जाएगा। सेक्टर-150 से इसको नोएडा-ग्रेनो और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ जाएगा। यह छह लेन का होगा। बैठक में यमुना पुस्ते को चौड़ा करने पर भी चर्चा हुई, लेकिन अधिकांश सदस्य एलिवेटेड रोड बनाने पर सहमत हुए।

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में लालपुर के पास बनेगा FNG का इंटरचेंज, नोएडा-दिल्ली तक आसान होगी राह

इसके बनने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक आने-जाने का लोगों का सफर आसान हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट शुरू होने पर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाएगा। ऐसी स्थिति में यह एलिवेटेड रोड लोगों के लिए सुविधाजनक होगा। बोर्ड बैठक में इसका निर्माण एनएचएआई के जरिए कराने को लेकर सहमति बनी। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा।

परियोजना से ये फायदे होंगे : दिल्ली और हरियाणा से ग्रेटर नोएडा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के जरिये यूपी के अन्य शहरों की ओर जाने वाले इस एलिवेटेड रोड के जरिये गुजर सकेंगे। इस मार्ग के बनने से बिना जाम में फंसे लोग एक्सप्रेसवे के आसपास के स्थानों पर जा सकेंगे। इसके अलावा फिल्म सिटी मार्ग पर भी दबाव कम होगा।

ग्रेटर नोएडा की बोर्ड बैठक आज होगी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक शनिवार को होगी। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-25 का बजट पास होगा, जो पांच हजार करोड़ से अधिक हो सकता है। इस बोर्ड बैठक में 15 से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे। शुक्रवार को महाप्रबंधक वित्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावों पर चर्चा की। बैठक में आवासीय समेत सभी श्रेणी की संपत्तियों की आवंटन दरों में पांच फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव रखा जाएगा। बैठक में शाहबेरी में एलिवेटेड रोड, शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करने, आंतरिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने व आवंटियों से संबंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे।