Union Minister Krishan Pal Gurjar tests positive for COVID-19 केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आने वालों को दी टेस्ट कराने की सलाह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsUnion Minister Krishan Pal Gurjar tests positive for COVID-19

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आने वालों को दी टेस्ट कराने की सलाह

फरीदाबाद से लोकसभा सांसद और केंद्र की मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।  कृष्णपाल...

Praveen Sharma फरीदाबाद। लाइव हिन्दुस्तान टीम, Thu, 27 Aug 2020 12:44 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आने वालों को दी टेस्ट कराने की सलाह

फरीदाबाद से लोकसभा सांसद और केंद्र की मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। गुर्जर ने ट्ववीट कर बताया, ''स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।''

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित करीब आठ विधायक संक्रमित हो गए हैं। 

— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) August 27, 2020

हरियाणा में कोरोना कुल मामले 58050 हुए, 634 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। राज्य में गुरुवार सायं तक कोरोना के 1387 नए मामले आने के बाद राज्य में इस इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 58050 हो गई है। वहीं इनमें से 634 लोगों की मौत हो चुकी है और 47613 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 9758 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.69 प्रतिशत, रिकवरी दर 82.08 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद और गुरुग्राम कोरोना मामलों की तालिका में सबसे ऊपर हैं। फरीदाबाद और गुरुग्राम में कोरोना के कुल क्रमश: 12093 और 11302 मामले हैं और इनमें से 11179 और 10282 ठीक हो चुके हैं।

राज्य के सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, अम्बाला, पानीपत और करनाल जिलों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे  हैं। पंचकूला में कोरोना के आज 172, हिसार 139, गुरुग्राम 126, फरीदाबाद 111, करनाल 99, पानीपत 92, सोनीपत 91, कैथल 78, कुरुक्षेत्र और सिरसा 61-61, अम्बाला और रोहतक 60-60, फतेहाबाद 58, महेंद्रगढ़ और यमुनानगर 51-51, रेवाड़ी 26, जींद 15, झज्जर और भिवानी 14-14, नूंह 12 और पलवल में छह मामले आए। राज्य के चरखी दादरी जिले में कोरोना का आज भी कोई मामला नहीं आया। 

राज्य में कोरोना से अब तक 634 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 449 पुरुष और 185 महिलाएं हैं। इनमें से फरीदाबाद 166, गुरुग्राम 131, सोनीपत और पानीपत 41-41, अम्बाला 29, रोहतक 28, कुरुक्षेत्र 27, करनाल 24, यमुनानगर 17, रेवाड़ी और झज्जर 16-16, नूंह, पंचकूला और हिसार 13-13, पलवल और सिरसा 11-11, भिवानी दस, कैथल नौ, जींद और फतेहाबाद आठ-आठ तथा महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।