we stand with the victim s family In the fight for justice for Nikita says Krishan Pal Gurjar निकिता को इंसाफ की लड़ाई में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं : कृष्णपाल गुर्जर , Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newswe stand with the victim s family In the fight for justice for Nikita says Krishan Pal Gurjar

निकिता को इंसाफ की लड़ाई में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं : कृष्णपाल गुर्जर

निकिता हत्याकांड का मामला तूल पकड़ने के बाद फरीदाबाद के भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार सुबह निकिता तोमर के घर जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की।...

Praveen Sharma फरीदाबाद। हिन्दुस्तान टीम, Wed, 28 Oct 2020 12:05 PM
share Share
Follow Us on
निकिता को इंसाफ की लड़ाई में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं : कृष्णपाल गुर्जर

निकिता हत्याकांड का मामला तूल पकड़ने के बाद फरीदाबाद के भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार सुबह निकिता तोमर के घर जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की। यहां उन्होंने परिवार से बात कर उन्हें सांत्वना दिलाते हुए शोक व्यक्त किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

निकिता हत्याकांड: राजनीतिक परिवार से है आरोपी,दादा-चाचा रहे हैं विधायक

गुर्जर ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार को आश्वस्त करता हूं कि इंसाफ की इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं। इन्हें जल्द से जल्द से न्याय मिले, इस बात का हमें ध्यान रखना है। इनकी SIT की मांग को मान लिया गया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द मुकदमा चले और जल्दी इस पर फैसला हो इस पर भी हम लगातार प्रयास करेंगे।

निकिता हत्याकांड के बाद बुधवार को अपना घर सोसायटी के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। मृतका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए हैं।  

निकिता से एकतरफा प्रेम करता था तौसिफ, पहले भी किया था अपहरण

गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को दिनदहाड़े कार सवार दो बदमाशों ने मिल्क प्लांट रोड पर अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रही बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर (20 वर्षीय) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लहूलुहान हालत में छात्रा को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद आरोपी भागने में सफल रहे।

 हत्या की यह वारदात घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार, दो लड़के छात्रा को जबरन कार में खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने रिवॉल्वर निकालकर छात्रा को गोली मार दी।