The Lamborghini car that crushed 2 workers turned out to be YouTuber Mridul मजदूरों को कुचलने वाली लैम्बॉर्गिनी कार इस यूट्यूबर की निकली; चैनल पर हैं 1.8 करोड़ सब्सक्राइबर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़The Lamborghini car that crushed 2 workers turned out to be YouTuber Mridul

मजदूरों को कुचलने वाली लैम्बॉर्गिनी कार इस यूट्यूबर की निकली; चैनल पर हैं 1.8 करोड़ सब्सक्राइबर

  • ये यूट्यूबर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय और फेमस हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किए गए उनके कंटेंट को लाखो- करोड़ो लोग पसंद करते हैं। एक्सीडेंट की घटना नोएडा के सेक्टर-94 की है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 31 March 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरों को कुचलने वाली लैम्बॉर्गिनी कार इस यूट्यूबर की निकली; चैनल पर हैं 1.8 करोड़ सब्सक्राइबर

दिल्ली एनसीआर के नोएडा में तेज रफ्तार लैम्बॉर्गिनी कार द्वारा दो मजदूरों को कुचलने का मामला और बढ़ता दिख रहा है। इसमें शामिल कार का संबंध मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी से बताया जा रहा है। मृदुल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय और फेमस हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किए गए उनके कंटेंट को लाखो- करोड़ो लोग पसंद करते हैं। एक्सीडेंट की घटना नोएडा के सेक्टर-94 की है।

यूट्यूब और इंस्टा पर कितने चाहने वाले

बताया जा रहा है कि थाना सेक्टर 126 की पुलिस यूट्यूबर मृदुल से पूछताछ कर सकती है। वह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर हादसे के समय उनकी गाड़ी किसकी अनुमति से चलाई जा रही थी और इसके पीछे की सच्चाई क्या है। नोएडा में रहने वाले मृदुल यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो शेयर करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल 'दि मृदुल' पर 1 करोड़ 87 लाख सब्सक्राइबर हैं। वहीं इस्टाग्राम अकाउंट पर 35 लाख फॉलोअर।

ड्राइवर बोला, कोई मर गया है इधर

एक्सीडेंट के दौरान कार राजस्थान के अजमेर का रहने वाला दीपक कुमार चला रहा था। दीपक की उम्र 23 वर्ष है। एक्सीडेंट से जुड़ी वायरल हो रही वीडियो में दीपक पूछता दिखाई देता है कि कोई मर गया है इधर। वह रेस के लिए एक्सीलेटर बढ़ाने की बात भी कबूलता दिखाई देता है। पुलिस के मुताबिक दीपक गाड़ियों को खरीदने और बेचने के लिए बतौर ब्रोकर काम करता है। हादसे में शामिल कार की भारत में कीमत चार से नौ करोड़ रुपये है।

मजदूर कैसे हुए हादसे का शिकार

एक्सीडेंट से पहले 4 मजदूर फुटपाथ पर बैठे थे, तभी श्मशान घाट की तरफ से तेज रफ्तार में लैम्बॉर्गिनी कार आई और डिवाइडर पर चढ़ गई। पेड़ से टकराने के दौरान दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए। एक श्रमिक पास के नाला में जा गिरा, जबकि दूसरा सड़क पर गिर गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। मजदूरों की पहचान झारखंड निवासी रंभू और डीजैन रविदास के रूप में हुई है।