To get insurance of Rs 1 crore, a father made a fake plan of his son death बीमा फ्रॉड का मास्टर प्लान; दिल्ली में बाप-बेटे ने 1 करोड़ के लिए रचा मौत का नाटक! कैसे उठा पर्दा?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़To get insurance of Rs 1 crore, a father made a fake plan of his son death

बीमा फ्रॉड का मास्टर प्लान; दिल्ली में बाप-बेटे ने 1 करोड़ के लिए रचा मौत का नाटक! कैसे उठा पर्दा?

  • इस नाटक को अंजाम देने के लिए दोनों ने एक वकील की मदद भी ली थी। धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
बीमा फ्रॉड का मास्टर प्लान; दिल्ली में बाप-बेटे ने 1 करोड़ के लिए रचा मौत का नाटक! कैसे उठा पर्दा?

दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ में बाप-बेटे द्वारा किए गए इंश्योरेंस फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। दोनों ने साजिश करके झूठे एक्सीडेंट का जाल बुना। एक करोड़ रुपये ठगने के लिए बाप ने बेटे की मौत का नाटक रचा। इस नाटक को अंजाम देने के लिए दोनों ने एक वकील की मदद भी ली थी। धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

एक्सीडेंट और इलाज का रचा झूठा नाटक

पिता ने प्लान के तहत अपने बेटे गगन के लिए एक करोड़ की बीमा पॉलिसी खरीदी। यह प्लान कथित एक्सीडेंट से कुछ महीने पहले खरीदा गया था। इसके बाद 5 मार्च को परिवार ने दावा किया कि गगन का एक्सीडेंट नजफगढ़ में हो गया है। परिजनों ने बताया कि पहले उसका इलाज एक छोटे अस्पताल में चला, जिसे बाद में बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। लेकिन, सच तो ये था कि वह हकीकत में कभी भी बड़े अस्पताल में गया ही नहीं था।

ये भी पढ़ें:7 चरणों में कैसे बना आज का राजस्थान? जानिए रियासतों के विलय की कहानी

11 मार्च को कहानी में आया नाटकीय मोड़

इस हादसे के कुछ समय बाद पिता ने दावा किया कि चोटों के कारण उसके बेटे की मौत हो गई है। इस पूरे नाटक को असल जैसा दिखाने के लिए पिता ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन, 11 मार्च को केस में एक नया मोड़ आया। जब, एक शख्स नजफगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने बताया कि 5 मार्च को उसका एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें किसी की मौत हो गई थी।

नहीं मिले एक्सीडेंट और मौत के सबूत

इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू की। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को ऐसे एक्सीडेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। किसी भी हॉस्पिटल रिकॉर्ड ने यह साबित नहीं किया कि मौत हुई है। और ना ही किसी परिजन ने ऐसी मौत का कोई दावा किया। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो मालूम चला कि कोई एक्सीडेंट या मौत नहीं हुई है।

बाप-बेटे के नाटक का हुआ पर्दाफाश

गड़बड़ी का शक हुआ तो पुलिस ने बीमा रिकॉर्ड की गहराई से जांच की। इसके बाद असल बात सामने आई। पुलिस ने पाया कि पिता ने हाल ही में गगन के लिए 1 करोड़ रुपये की पॉलिसी ली थी। पूछताछ करने पर, पिता और पुत्र ने आखिरकार कबूल किया कि उन्होंने बीमा भुगतान का धोखाधड़ी से दावा करने के लिए अपने वकील की सलाह पर पूरी घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पिता और पुत्र दोनों को हिरासत में लिया गया है।