waqf bill aimim shoaib jamai agitation in delhi वक्फ बिल पर AIMIM का ‘शाहीनबाग’ वाला इशारा! कहा- मुसलमानों पर जबरन थोपा तो दिल्ली में…, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़waqf bill aimim shoaib jamai agitation in delhi

वक्फ बिल पर AIMIM का ‘शाहीनबाग’ वाला इशारा! कहा- मुसलमानों पर जबरन थोपा तो दिल्ली में…

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक लाए जाने के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की बात कही है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर AIMIM का ‘शाहीनबाग’ वाला इशारा! कहा- मुसलमानों पर जबरन थोपा तो दिल्ली में…

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक लाए जाने के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की बात कही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा है कि यदि बिल को जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश हुई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। उन्होंने संभवत: शाहीनबाग की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'आंदोलन वहीं शुरू होगा जहां खत्म हुआ था।'

शोएब जमई ने बुधवार को एक्स लिखा, ‘अगर वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे। ‘पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था शुरूआत वहीं से होगी।’ हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यको को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

क्या शाहीनबाग की ओर इशारा?

‘जहां आंदोलन खत्म हुआ था शुरुआत वहीं से होगी’, शोएब जमई की इस बात को शाहीनबाग की ओर इशारा समझा जा रहा है। इससे पहले संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में लंबे समय तक आंदोलन चला था। यहां सैकड़ों महिलाएं एक साल से अधिक समय तक धरने पर बैठी रही थीं।

विरोध में एआईएमआईएम समेत कई दल

वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए लोकसभा में बुधवार को इसे पेश किया जाएगा। भारतीय सरकार को तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा), जनता दल-यूनाइटेड (जदयू), शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का भी साथ मिला है, जबकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इसके विरोध में हैं। एआईएमआईएम भी मुखरता से इसके खिलाफ आवाज उठा रही है। अब पार्टी ने दिल्ली में आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। एआईएमआईएम इसे मुसलमानों के खिलाफ बता रही है।