Why CM Rekha Gupta Praise Arvind Kejriwal Atishi in Delhi Assembly Session AAP में एक बात अच्छी…, CM रेखा गुप्ता ने क्यों की केजरीवाल-आतिशी की तारीफ, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why CM Rekha Gupta Praise Arvind Kejriwal Atishi in Delhi Assembly Session

AAP में एक बात अच्छी…, CM रेखा गुप्ता ने क्यों की केजरीवाल-आतिशी की तारीफ

  • दिल्ली विधानसभा सत्र में सीएजी पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ। एक तरफ आतिशी ने भाजपा पर हमला बोला तो वहीं रेखा गुप्ता ने एक बात को लेकर आम आदमी पार्टी की तारीफ कर दी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
AAP में एक बात अच्छी…, CM रेखा गुप्ता ने क्यों की केजरीवाल-आतिशी की तारीफ

दिल्ली विधानसभा सत्र में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और विधायक आतिशी की तारीफ की। उन्होंने कहा, चाहें इनमें कितनी भी कमियां हो लेकिन एक बात अच्छी है। यह लोग आखिर में अपनी गलती मान लेते हैं। आज खुद आतिशी ने भी अपनी गलती मानी। इसी तरह केजरीवाल ने भी युमना पर गलती मानी थी।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, आम आदमी पार्टी में कितनी भी कमियां हो लेकिन एक बात अच्छी है कि पार्टी के नेता अपनी गलती मान लेते हैं। रेखा गुप्ता का यह बयान आतिशी के उस भाषण के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा कि हमने मान लिया हम चोर हैं हम नायालक है लेकिन बीजेपी पिछले 4 दिन से आम आदमी पार्टी को सिर्फ गाली देने का काम कर रही।

इस पर रेखा गुप्ता ने कहा, आज आतिशी ने आखिर में अपनी गलती मान ली। इसी तरह अरविंद केजरवीला ने भी अपनी गलती मान ली थी कि वह यमुना की सफाई नहीं कर पाए और उन्हें एक और मौका दिया जाए ताकी वह यमुना की सफाई कर सकें। इसी के साथ रेखा गुप्ता ने आतिशी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का उदाहरण देते हुए आतिशी को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल की इतनी ज्यादा साइड ना लें। उन्होंने कहा, आज केजरीवाल आपको यहां फसाकर ना जाने कौन से बिल में घुस गए हैं। जब वह स्वाति मालीवाल को घर में बुलाकर उनके साथ दुर्व्यवहार कर सकते हैं तो आतिशी जी आप भी दूर नहीं है। आपके साथ भी कोई घटना ना हो, इस बात की मुझे चिंता है।

इससे पहले दिल्ली विधानसभा में सोमवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे पर कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी ‘आप’ विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

तनाव बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मार्शलों को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अनिल झा को असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए सदन से बाहर निकालने का निर्देश दिया। झा ने यह टिप्पणी उस समय की जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अशोक गोयल ‘आप’ शासन में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर पिछली सरकार की आलोचना कर रहे थे।

भाजपा विधायक करनैल सिंह ने झा पर सदन में चर्चा की तुलना "रामलीला चल रही है" से कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने झा से सदन से माफी मांगने को कहा। सदन में दोनों पक्षों के सदस्यों के एक साथ बोलने के कारण शोर-शराबा जारी रहा, तो गुप्ता ने मार्शलों से झा को बाहर निकालने को कहा।