3gb daily data cheapest prepaid plans from airtel vi jio and bsnl डेली 3GB डेटा वाले चार सबसे सस्ते रिचार्ज, कीमत 299 रुपये से शुरू, देखें लिस्ट
Hindi Newsफोटोडेली 3GB डेटा वाले चार सबसे सस्ते रिचार्ज, कीमत 299 रुपये से शुरू, देखें लिस्ट

डेली 3GB डेटा वाले चार सबसे सस्ते रिचार्ज, कीमत 299 रुपये से शुरू, देखें लिस्ट

हैवी डेटा की जरूरत है, जो Jio, Airtel, Vi और BSNL के पास ऐसे कई प्लान्स हैं, जिसमें ग्राहकों को डेली 3GB डेटा मिलता है। यहां हमने इन कंपनियों के डेली 3GB डेटा वाले सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट तैयार की है। देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट...

Arpit SoniFri, 21 Feb 2025 06:36 PM
1/4

1. जियो का 449 रुपये प्रीपेड प्लान

यह जियो का डेली 3GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 3GB डेटा (यानी कुल 84GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जिया क्लाउड का एक्सेस मिलता है।

2/4

2. एयरटेल 449 रुपये प्रीपेड प्लान

यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 3GB डेटा (कुल 84GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम (22+ OTTs) सब्सक्रिप्शन, स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, अपोले 24/7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

3/4

3. वीआई का 449 रुपये प्रीपेड प्लान

यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 3GB डेटा (कुल 84GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 28 दिनों के लिए ViMTV (16 OTTs) सब्सक्रिप्शन, हाफ-डे (12AM से 12PM तक) अनलिमिटेड डेटा, डेटा डिलाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

4/4

4. बीएसएनएल का 299 रुपये प्रीपेड प्लान

यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 3GB डेटा (कुल 90GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली 3GB डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 kbps रह जाती है।