ओटीटी पर अप्रैल में कई सारी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। यहां देखिए हिंदी में रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों की लिस्ट।
नयनतारा, आर माधवन और सिद्धार्थ की यह फिल्म 'टेस्ट' सीधे OTT पर रिलीज हो रही है। इसे 4 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।
'छोरी' की तरह 'छोरी 2' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 11 अप्रैल से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में नुसरत भरूचा और सोहा अली खान हैं। इसके अलावा सौरभ गोयल, पल्लवी पाटिल जैसे कलाकार भी हैं।
'चमक 2: द कंक्लूजन’ 4 अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में परमवीर सिंह चीमा, मनोज पाहवा, मोहित मलिक, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विकी) पाल और अकासा सिंह हैं।
‘अदृश्यम 2’ सोनी लिव पर रिलीज होगा। ये स्पाई थ्रिलर सीरीज 4 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
विकी कौशल की फिल्म 'छावा' अप्रैल के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अभी तक आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि 'छावा' 11 अप्रैल, 2025 को ओटीटी पर दस्तक देगी।
'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अप्रैल में रिलीज होगी।