होली रंगों का त्योहार है और बॉलीवुड सेलेब्स इसे धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि, कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो होली के दिन रंगों से कोसों दूर रहते हैं। क्यों? आइए बताते हैं।
करीना कपूर खान होली नहीं मनाती हैं। साल 2014 में दिए गए इंटरव्यू में करीना ने बताया था, "हम होली नहीं मनाते है। जब से मेरे दादाजी की मौत हुई है। उनके साथ हमारी जिंदगी से रंग भी से चले गए।"
साल 2016 में दिए गए इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने कहा था, "मैं होली नहीं मनाता। लोग इस त्योहार का फायदा उठाते हैं। दूसरों को गलत तरीके से छूते हैं। प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए मुझे होली नहीं पसंद।"
रणवीर सिंह ने साल 2016 में दिए इंटरव्यू में कहा था, "मैं होली नहीं मनाता। मेरी चिंता सफाई को लेकर है इसलिए मैं होली नहीं खेलता।"
2016 में कृति सेनन ने कहा था, "मैं ज्यादा होली नहीं खेलती क्योंकि दिल्ली की तरह यहां मेरा फ्रेंड सर्किल नहीं है और एक्ट्रेस होने के नाते मुझे अपनी स्किन की केयर भी करनी पड़ती है।"
तापसी ने कहा था, "मेरे मम्मी-पापा को होली नहीं पसंद और न ही घर पर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है।"
करण ने रिएलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में बताया था, "जब मैं 10 साल का था तब मैं अमिताभ सर के घर गया था होली खेलने। मैंने सबको बताया था कि मैं रंगों से डरता हूं। जब ये बात अभिषेक को पता चली तब वह बाहर आए और मुझे उठाकर रंग भरे पानी में फेंक दिया। मैं इतना डर गया था कि होली के लिए मेरा प्यार ही खत्म हो गया।"