Deoghar Resident Amit Gupta Reports Extortion and Threats to SP Ajit Peter Dungdung रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, एसपी से गुहार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Resident Amit Gupta Reports Extortion and Threats to SP Ajit Peter Dungdung

रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, एसपी से गुहार

देवघर निवासी अमित गुप्ता ने एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को आवेदन देकर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। आरोपी ने 3.5 लाख रुपए की मांग की और फोन पर 50 हजार रुपए भेजने का दबाव बनाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 25 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, एसपी से गुहार

देवघर, प्रतिनिधि बंपास टाउन निवासी अमित गुप्ता ने गुरुवार को एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को आवेदन देकर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसके घर में लगे गेट और खिड़की उखाड़कर ले जाने की भी जानकारी दी गयी है। बताया कि वर्ष 2002 में पिता ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीर नगर गांव में जमीन ली थी। जमीन पर मकान निर्माण करा रह रहा है। हाल ही में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन सड़क निर्माण कार्य तेज़ी से चलने के कारण मकान का कुछ हिस्सा सड़क निर्माण की सीमा में आ गया। उसके बदले मुआवजा राशि भी प्राप्त भी हुई। बना घर टूटने के बाद शेष बची जमीन पर पुनः घर निर्माण करा रहा था। उसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने काम रोक दिया। रंगदारी के रुप में 3.5 लाख रुपए मांगने लगा। जब रंगदारी देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने धमकी दी। 22 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे आरोपी ने फोन पर कॉल कर बलिया चौकी कुंडा थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर गोलीकांड का हवाला देते हुए 50 हजार रुपए तत्काल फोन-पे पर भेजने कहा। फोन पे पर रुपए नहीं भेजे जाने पर गोली मार देने की धमकी दी गयी। इतना ही नहीं आरोपी उसी रात घर का गेट और खिड़की उखाड़कर ले गया। मोहनपुर थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के बाद गुरुवार को एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।