बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने 34 साल के करियर में 131 फिल्मों में काम किया है। 1991 में सौगंध से शुरुआत करने वाले अक्षय ने हर दशक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
अक्षय कुमार की 131 फिल्मों में से 15 ब्लॉकबस्टर, 22 हिट और 31 औसत रहीं हैं। वहीं, 63 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं।
1994 में ही उनकी 12 फिल्में जैसे- 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सुहाग', 'ऐलान', 'ये दिल्लगी', 'जय किशन', 'जख्मी दिल', 'जालिम', 'हम हैं बेमिसाल' आदि रिलीज हुई थीं।
अक्षय को दो नेशनल अवॉर्ड (रुस्तम, एयरलिफ्ट) और दो फिल्मफेयर अवाॅर्ड मिले हैं। साल 2009 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया था।
अक्षय कुमार शुद्ध शाकाहारी हैं। उन्होंने 1993 में नॉनवेज खाना छोड़ा था और तब से लेकर अब तक नॉनवेज को हाथ तक नहीं लगाया।
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' (2017) के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश में शौचालय बनवाए थे।
अक्षय कुमार ने 'केसरी' (2019) की कमाई का कुछ हिस्सा सरहद पर तैनात जवानों को दान किया था।
अक्षय कुमार ने चेन्नई में ट्रांसजेंडर के लिए आश्रय गृह बनाने हेतु 1.5 करोड़ रुपये दान दिए थे।