Bollywood Khiladi Kumar Akshay Kumar Hit Movies Career analysis पहचान कौन? 34 साल का सफर, 131 फिल्मों में किया काम, 63 फिल्में हुईं फ्लॉप
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनपहचान कौन? 34 साल का सफर, 131 फिल्मों में किया काम, 63 फिल्में हुईं फ्लॉप

पहचान कौन? 34 साल का सफर, 131 फिल्मों में किया काम, 63 फिल्में हुईं फ्लॉप

  • इस एक्टर का नाम बताइए जिसने अपने 34 साल के करियर में 131 फिल्मों में काम किया है और जिसकी 63 फिल्में फ्लॉप हुई हैं।

Vartika TolaniFri, 28 March 2025 02:20 PM
1/8

खिलाड़ी का करियर

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने 34 साल के करियर में 131 फिल्मों में काम किया है। 1991 में सौगंध से शुरुआत करने वाले अक्षय ने हर दशक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

2/8

अक्षय कुमार की हिट फिल्में

अक्षय कुमार की 131 फिल्मों में से 15 ब्लॉकबस्टर, 22 हिट और 31 औसत रहीं हैं। वहीं, 63 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं।

3/8

एक साल में रिलीज हुई थी 11 फिल्में

1994 में ही उनकी 12 फिल्में जैसे- 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सुहाग', 'ऐलान', 'ये दिल्लगी', 'जय किशन', 'जख्मी दिल', 'जालिम', 'हम हैं बेमिसाल' आदि रिलीज हुई थीं।

4/8

अवॉर्ड

अक्षय को दो नेशनल अवॉर्ड (रुस्तम, एयरलिफ्ट) और दो फिल्मफेयर अवाॅर्ड मिले हैं। साल 2009 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया था।

5/8

शुद्ध शाकाहारी हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार शुद्ध शाकाहारी हैं। उन्होंने 1993 में नॉनवेज खाना छोड़ा था और तब से लेकर अब तक नॉनवेज को हाथ तक नहीं लगाया।

6/8

बनवाया था टॉयलेट

'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' (2017) के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश में शौचालय बनवाए थे।

7/8

दान की थी फिल्म की कमाई

अक्षय कुमार ने 'केसरी' (2019) की कमाई का कुछ हिस्सा सरहद पर तैनात जवानों को दान किया था।

8/8

ट्रांसजेंडर्स के लिए किया था काम

अक्षय कुमार ने चेन्नई में ट्रांसजेंडर के लिए आश्रय गृह बनाने हेतु 1.5 करोड़ रुपये दान दिए थे।