ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते आने वाला है एंटरटेनमेंट का सैलाब। ओटीटी जायंट इस हफ्ते आपके लिए हिंदी और अंग्रेजी में कुछ ऐसी कमाल की फिल्में और वेब सीरीज लेकर आ रहा है जिन्हें आप बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। तो चलिए जान लेते हैं इन कमाल की अपकमिंग फिल्मों और शोज की लिस्ट।
कहानी है एक कमजोर हीरो की। एक बच्चा जिसके दोस्त और क्लासमेट इस बात से अनजान हैं कि उसके पास कुछ अद्भुत शक्तियां हैं। पूरी क्लास और बाकी हर कोई उसे बुली करता है और दादागिरी दिखाता है। लेकिन उन्हें नहीं बता कि आने वाला वक्त क्या रंग दिखाएगा।
सैफ अली खान की नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म 'ज्वेल थीफ' भी इसी हफ्ते आने वाली है। रोमांच से लबरेज यह डकैती आपके होश उड़ा देगी। अनाउंसमेंट के वक्त से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है।
ड्रग तस्कर अब काबू के बाहर हो चुके हैं और आतंक अपनी हदें पार करने लगा है। ऐसे में एक सनकी अफसर को हायर किया जाता है ताकि एक राजनेता के किडनैप हुए बच्चे को बचाया जा सके। थ्रिलर और एक्शन पसंद है तो यह सीरीज आपके लिए है।
अ डॉग्स वे होम, यानि 'एक कुत्ते के घर का रास्ता' एक्शन के बाद अब अगर कुछ इमोशनल और खुशी देने वाला देखना है तो इसका इंतजार कीजिए। कहानी है एक प्यारे से कुत्ते की जो अपने मालिक के पास वापस लौटने के लिए लंबा सफर तय करता है।
जो गोल्डबर्ग फिर लौट आया है, लेकिन शायद यह उसका आखिरी सफर होगा। अपनी माशूकाओं को जान से मार देने वाले कातिल की कहानी, इसके पिछले चार सीजन सुपरहिट रहे हैं और अब यह सनकी सीरियल किलर वापस लौटा है, कहानी का अंत क्या होगा? आपको जरूर जानना चाहिए।
कुछ लोगों को सच्ची कहानियों में ही असली थ्रिलर फील होता है। ऐसे लोगों के लिए 23 अप्रैल को आने वाली है अनब्रोकेन नाम की डॉक्यूमेंट्री। कहानी है 7 भाई बहनों की जो जर्मनी में एक भयानक युद्ध से बच निकलते हैं, अपनी जिद और सूझबूझ के चलते।
टोक्यो की एक बुलेट ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ, लेकिन उससे पहले इसे बचाने की हर कोशिश की गई। आखिर चूक कहां हुई और मामला क्या था।
कहानी एक प्यारे से जीव की है जिसे कुछ भले लोग शिकारियों से बचाते हैं और वापस उसे पुनर्वास के लिए भेजने से पहले बहुत लंबी लड़ाई लड़ते हैं।
नेटफ्लिक्स की धांसू डॉक्यूमेंट्री की लिस्ट में यह नाम भी शामिल हो जाएगा। तीन पार्ट में आने वाली यह डॉक्यूमेंट्री अमेरिका में इंसानी गलती के चलते हुए एक बहुत बड़े हादसे की कहानी सुनाएगी।
रियलिटी शोज के दीवानों के लिए भी नेटफ्लिक्स की झोली में इस बार कुछ है। दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं कुछ दीवाने, क्योंकि ईनाम लाखों नहीं करोड़ों का है।