पहचान कौन? में आज हम आपको साल 1966 की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्शन-रोमांटिक फिल्म के बारे में बता रहे हैं।
इस फिल्म में धर्मेंद्र और मीना कुमारी नजर आए थे। क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। फिल्म का नाम था फूल और पत्थर।
फूल और पत्थर वो फिल्म थी जिसके बाद धर्मेंद्र को स्टारडम मिला। IMDb के मुताबिक, फिल्म 50 हफ्तों तक लगातार सिनेमाघरों में स्क्रीन (गोल्डन जुबली हिट) पर लगी थी।
इस फिल्म में धर्मेंद्र ने शानदार काम किया गया था। हालांकि, धर्मेंद्र इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। धर्मेंद्र से पहले सुनील दत्त को ये फिल्म ऑफर हुई थी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक प्वाइंट ऐसा आया था जब धर्मेंद्र फिल्म को छोड़ना चाहते थे। उनकी डायरेक्टर के साथ अनबन हो गई थी।
धर्मेंद्र का मानना था कि डायरेक्टर ओपी रलहन बहुत घमंडी थे और इस वजह से वो फिल्म छोड़ना चाहते थे। हालांकि, अंत में उन्होंने फिल्म को नहीं छोड़ने का फैसला लिया था।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो धर्मेंद्र और मीना कुमारी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ की कमाई की थी।
धर्मेंद्र और मीना कुमारी की इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।