shahrukh khan played double roles in these films, gave this blockbuster शाहरुख ने इन फिल्मों में निभाया डबल रोल, फ्लॉप हुई अधिकतर फिल्में, एक ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड
Hindi Newsफोटोमनोरंजनशाहरुख ने इन फिल्मों में निभाया डबल रोल, फ्लॉप हुई अधिकतर फिल्में, एक ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड

शाहरुख ने इन फिल्मों में निभाया डबल रोल, फ्लॉप हुई अधिकतर फिल्में, एक ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड

शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में कई मूवीज में डबल रोल निभाए हैं। इनमें से अधिकतर फिल्में फ्लॉप रहीं हैं। लेकिन जो फिल्में सफल हुईं उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया। शाहरुख खान की डबल रोल वाली फिल्में ये रहीं।

Usha ShrivasMon, 28 April 2025 10:09 AM
1/9

शाहरुख खान की डबल रोल वाली फिल्में

शाहरुख खान के करियर की ऐसी फिल्में जिसमें एक्टर ने निभाया था डबल रोल। इन फिल्मों में एक्टर की डबल परफॉरमेंस ने ऑडियंस को किया इम्प्रेस। एक फिल्म ने तो तोड़ दिया था कमाई का रिकॉर्ड।

2/9

करण अर्जुन

शाहरुख खान ने फिल्म करण अर्जुन में डबल रोल निभाया था। इस फिल्म में उनके किरदार का पुनर्जन्म होता है। सलमान खान एक्टर के भाई के किरदार में थे। राखी गुलजार ने मां का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

3/9

डुप्लीकेट

शाहरुख खान की इस फिल्म के नाम से ही समझ गए होंगे कि एक्टर ने डबल किरदार निभाए थे। डुप्लीकेट में शाहरुख खान बबलू और मन्नू के किरदार में थे। फिल्म में सोनाली बेंद्रे और जूही चावला ने लीडिंग लेडी का किरदार निभाया था। प्रोड्यूसर थे करण जौहर के पिता यश जौहर। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप रही थी।

4/9

पहेली

शाहरुख खान ने फिल्म पहेली में एक भूत और एक आम इंसान का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी पसंद की गई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई। रानी मुखर्जी ने लीड हीरोइन का किरदार निभाया था।

5/9

डॉन और डॉन 2

शाहरुख खान की फिल्म डॉन में एक्टर ने डबल निभाया था। एक क्रिमिनल था और दूसरा साधारण इंसान। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म में करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था।

6/9

ओम शांति ओम

फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान ने ओम कपूर और ओम का किरदार निभाया था। ये एक पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित फिल्म थी जिसमें दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाया था।

7/9

रा वन

अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म रा वन में शाहरुख खान एक साइंटिस्ट शेखर सुब्रमण्यम और सुपरहीरो के अवतार में थे। फिल्म में करीना कपूर लीड हीरोइन थीं। फिल्म फ्लॉप हुई।

8/9

फैन

शाहरुख खान ने फिल्म फैन में एक सुपरस्टार और एक फैन का किरदार निभाया था। एक्टर को एक अलग मेकअप दिया गया था जिसमें वो अपनी उम्र से बहुत छोटे लग रहे थे। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

9/9

जवान

शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म जवान में एक्टर ने अब तक सबसे शानदार डबल रोल निभाया था। फिल्म एम् वो विक्रम राठौड़ और आजाद नाम के किरदार में थे जो एक दूसरे के पिता-बेटे बने थे।