airtel black iptv entertainment affordable plans with free ott tv channels and installation Wi-Fi इंटरनेट के लिए तीन धांसू प्लान, ओटीटी और टीवी चैनल के साथ इंस्टॉलेशन भी फ्री
Hindi Newsफोटोगैजेट्सWi-Fi इंटरनेट के लिए तीन धांसू प्लान, ओटीटी और टीवी चैनल के साथ इंस्टॉलेशन भी फ्री

Wi-Fi इंटरनेट के लिए तीन धांसू प्लान, ओटीटी और टीवी चैनल के साथ इंस्टॉलेशन भी फ्री

इन प्लान में 2500 रुपये का अडवांस पेमेंट करने पर आपको फ्री इंस्टॉलेशन मिलेगा और इस अमाउंट को कंपनी अपकमिंग बिल में अडजस्ट कर देगी। ये प्लान 200Mbps तक की स्पीड, फ्री टीवी चैनल और ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस भी देते हैं।

Kumar Prashant SinghSat, 19 April 2025 04:08 PM
1/7

Wi-Fi इंटरनेट के लिए तीन धांसू प्लान, ओटीटी और टीवी चैनल के साथ इंस्टॉलेशन भी फ्री

एयरटेल अपने यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए जबर्दस्त ब्लैक IPTV एंटरटेनमेंट प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप किफायती दाम में बेस्ट एयरटेल ब्लैक IPTV एंटरटेनमेंट प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको तीन बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन तीनों प्लान में 2500 रुपये का अडवांस पेमेंट करने पर आपको फ्री इंस्टॉलेशन मिलेगा और इस अमाउंट को कंपनी अपकमिंग बिल में अडजस्ट कर देगी। ये प्लान 200Mbps तक की स्पीड, फ्री टीवी चैनल और ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस भी देते हैं।

2/7

699 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 40Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इसमें आपको फाइबर + लैंडलाइन कनेक्शन मिलेगा। यह प्लान 350 रुपये के फ्री टीवी चैनल के साथ आता है।

3/7

ओटीटी ऐप्स का भी मजा

699 रुपये वाले इस प्लान में आपको 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन वाले Airtel Xstream App का ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही यह प्लान जियो हॉटस्टार भी देता है।

4/7

899 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको फाइबर + लैंडलाइन कनेक्शन मिलेगा। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में कंपनी 100Mbps तक की स्पीड दे रही है। इसमें 350 रुपये के फ्री टीवी चैनल भी ऑफर किए जा रहे हैं।

5/7

ओटीटी ऐप्स का भी मजा

यह प्लान भी 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन वाले Airtel Xstream App के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको जियो हॉटस्टार का भी ऐक्सेस मिलेगा।

6/7

1099 रुपये वाला प्लान

फाइबर और लैंडलाइन कनेक्शन के साथ आने वाले इस प्लान में आपको 200Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। यह प्लान भी 350 रुपये के टीवी चैनल फ्री ऑफर करता है।

7/7

कई सारे ओटीटी ऐप फ्री

इस प्लान में आपको Airtel Xstream App के साथ जियो हॉटस्टार, ऐपल टीवी+ और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।