7 trendy kurti sleeves design pattern for summer comfortable and stylish गर्मियों में कुर्ते को कंफर्टेबल बनाना चाहती हैं तो बनवा लें ये लेटेस्ट स्लीव डिजाइन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलगर्मियों में कुर्ते को कंफर्टेबल बनाना चाहती हैं तो बनवा लें ये लेटेस्ट स्लीव डिजाइन

गर्मियों में कुर्ते को कंफर्टेबल बनाना चाहती हैं तो बनवा लें ये लेटेस्ट स्लीव डिजाइन

Latest sleeve design: कुर्ते की चिपकी हुई और टाइट डिजाइन की स्लीव काफी अनकंफर्टेबल फील होती है। ऐसे में आप टेलर को बोलकर इन खास लूज फिटिंग वाली स्लीव डिजाइन को स्टिच करवा सकती हैं। साथ ही स्लीवलेस में ये पैटर्न स्टिच करवाएं, देख लें फोटोज।

AparajitaSat, 19 April 2025 03:29 PM
1/8

स्लीव डिजाइन फॉर कुर्ता

गर्मियों में कई बार कुर्ते की स्लीव अनकंफर्टेबल महसूस होती है और इससे गर्मी लगती है। खासतौर पर अगर स्लीव काफी टाइट फिटिंग की हो। ऐसे में लूज फिटिंग वाली स्टाइलिश स्लीव डिजाइन को जरूर देख लें। जो आपके कुर्ते को गर्मी के लिए बिल्कुल परफेक्ट बना देगी। यहीं नहीं अगर आप स्लीवलेस कुर्ता सिलवा रहीं तो शोल्डर पर ये पैटर्न दे दे। हर कोई बस आपके कुर्ते को ही देखता रह जाएगा।

2/8

रश्ड पैटर्न स्लीव

कुर्ते की थ्री फोर्थ या हाफ स्लीव दोनों पर ये रश्ड पैटर्न स्लीव बड़े ही आसानी से बन जाएगी। इसे आप लूज फिटिंग में ट्राई करें, ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/8

स्लीवलेस पैटर्न

कुर्ता अगर स्लीवलेस बनवाना चाहती हैं तो वहीं सिंपल बोरिंग पैटर्न की बजाय शोल्डर पर ये डिजाइन दें। ये आपके कुर्ते को एकदम से डिजाइनर लुक देगा और ब्यूटीफुल लगेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/8

बटनअप स्लीवलेस डिजाइन

कुर्ते को स्लीवलेस गर्मियों के लिए सिलवाने का प्लान है तो शोल्डर पर बटन की डिटेलिंग स्टिच करवाएं। ये कुर्ते को गॉर्जियस लुक देगा और गर्मियों में आरामदायक भी रहेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/8

नॉट पैटर्न स्लीवलेस डिजाइन

गर्मियों में स्लीवलेस डिजाइन के कुर्ते स्टिच करवाने का और आइडिया है। इस तरह नॉट पैटर्न डिजाइन काफी ज्यादा ब्यूटीफुल दिखेगी। इसे लांग कुर्ता के अलावा शार्ट कुर्ती, शर्ट स्टाइल कुर्ते के साथ ट्राई कर सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

6/8

लूज फिटिंग कट स्लीव

कुर्ते में लूज फिटिंग वाली स्लीव बनवाना चाहती हैं जो स्टाइलिश दिखे तो इस तरह लूज फिटिंग के साथ बीच में लांग कट लगवाएं। ये काफी ब्यूटीफुल दिखता है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

7/8

नेट लगवाएं

कुर्ते की स्लीव को अगर स्टाइलिश बनवाना चाहती हैं तो बेल स्लीव के साथ नेट फैब्रिक ऐड करवाएं। ये काफी अट्रैक्टिव लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

8/8

बॉटम वियर फैब्रिक अटैच करवाएं

कई बार कुर्ते के बॉटम वियर बिल्कुल अलग डिजाइन के होते हैं। इन्हें अगर कुर्ते के साथ स्टिच करवा रहीं तो ऐसे डिजाइन स्लीव पर बनवा लें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)