फुटबॉल प्रतियोगिता में बाईचुंग भूटिया टीम विजयी
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। गुरुवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रतियोगिताओं की

गोरखपुर, निज संवाददाता। गुरुवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बाईचुंग भूटिया टीम (नीली टी-शर्ट) ने गुरप्रीत सिंह संधू टीम (पीली टी-शर्ट) को 3-2 के रोमांचक मुकाबले में पराजित किया।
खेल विभागाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए खेल की तकनीकी जानकारी साझा की। शिक्षकों अरविंद कुमार सिंह, अच्छेलाल और कोच संतोष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह एवं साहित्य परिषद संयोजक संजय कुमार सिंह ने मैच पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता टीम को मेडल व पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।