मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है: निदेशक
मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में नर्सिंग दिवस के अवसर पर नर्सिंग सप्ताह मनाया गया। छात्राओं ने विभिन्न समूहों का गठन किया और रंगोली प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान...

बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में गुरुवार को नर्सिंग दिवस के अवसर पर नर्सिंग सप्ताह मनाया गया। कालेज की छात्राओं द्वारा स्काई फोर्स, इमपावर सर्कल, वारियर एवं एवेंजर ग्रुप बनाया गया जिसमें एएनएम एवं जीएनएम की छात्राएं शामिल थी। बताया गया कि कॉलेज में एक्सटेमपोर, मेमोरी टेस्ट, वर्ड डिक्टेशन, स्पून एवं मार्बल रेस एवं ग्लोबल वार्मिंग के थीम पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कॉलेज के सभी स्टाफ एवं छात्राओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्दोष लोगों की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने पर मौन व्रत रखकर एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन कविता कुमारी ने किया। वही प्राचार्या एरेन बेक ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस के अवसर पर नर्सिंग सप्ताह मनाया जा रहा है जो 27 अप्रैल तक छात्राओं के बीच सांस्कृतिक मनोवैज्ञानिक मनोबल बढ़ाने के की जा रही है। निदेशक प्रहलाद मिश्रा ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग मानवता की सेवा करती है और मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। सभी छात्रों को उन्होंने नर्सिंग सप्ताह की की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में निशि डुंगडुंग, तनु प्रिया साहू, अमृता लवली जोजो, लीलावती साहू, नीलू कुमारी, आईभी खलखो, प्रिया कुमारी, मटिलडा तिर्की, अल्बीना तोपनो, बिनीता कुमारी सहित सभी छात्राएं उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।