8 Stylish fancy modern blouse designs for saree unique back patterns ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें ये 8 फैंसी पैटर्न, सिंपल सी साड़ी भी बन जाएगी डिजाइनर
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें ये 8 फैंसी पैटर्न, सिंपल सी साड़ी भी बन जाएगी डिजाइनर

ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें ये 8 फैंसी पैटर्न, सिंपल सी साड़ी भी बन जाएगी डिजाइनर

अपने ब्लाउज के लिए कोई स्टाइलिश और ट्रेंडी पैटर्न खोज रही हैं, तो यहां दिए गए लेटेस्ट कलेक्शन से अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज सर्च कर सकती हैं। ये सभी देशों काफी स्टाइलिश हैं और समर्स के लिए कंफर्टेबल भी हैं।

Anmol ChauhanWed, 16 April 2025 05:38 PM
1/9

साड़ी को डिजाइनर लुक देंगे ये ब्लाउज पीस

ब्लाउज सिलवाने से पहले एक ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन ढूंढना बड़ा चैलेंजिंग होता है। अब अगर हड़बड़ी में सिंपल सा ब्लाउज स्टिच करा भी लिया जाए, तो साड़ी का तो पूरा लुक ही खराब हो जाता है। तभी तो ब्लाउज सिलवाने से पहले अच्छा ब्लाउज डिजाइन सर्च करना जरूरी हो जाता है। टेलर के पास जा कर वही नॉर्मल घिसे-पिटे डिजाइन वाले ब्लाउज सिलवाने से तंग आ गई हैं और कुछ अलग हटके ट्राई करना चाहती हैं, तो यहां दिए गए लेटेस्ट डिजाइन में से कोई एक पिक कर सकती हैं।

2/9

स्टाइलिश फ्लोरल शेप ब्लाउज

अपने ब्लाउज को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो ये फ्लोरल शेप पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये डिजाइन काफी यूनिक है और पार्टी वियर की साड़ियों के लिए भी एकदम परफेक्ट चॉइस है। (Image Credit: Healthy points_Pinterest)

3/9

बनवाएं की होल नेकलाइन

ब्लाउज की बैक पर आप ये खूबसूरत ट्रेंडी की होल नेकलाइन भी बनवा सकती हैं। इस तरह के पैटर्न हर तरह की साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं और ऑफिस जैसे फॉर्मल सेटअप के लिए भी परफेक्ट रहते हैं। (Image Credit: styles to explore_Pinterest)

4/9

डीप नेकलाइन देगी स्टाइलिश लुक

ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देना है तो बैक की नेकलाइन को थोड़ा डीप रख सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगती हैं। इसमें डोरी और लटकन अटैच करा कर लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। (Image Credit: Itx_insha_official)

5/9

बैक पर बनवाएं ट्राएंगल शेप पैटर्न

ब्लाउज की बैक पर आप कुछ इस तरह का ट्राएंगल शेप पैटर्न बनवा सकती हैं। ये भी देखने में काफी फैंसी लगेगा। सिल्क और कॉटन की साड़ियों के साथ तो ये पैटर्न काफी परफेक्ट लगेगा। (Image Credit: Gayathri Murali)

6/9

यूनिक लुक देगा ये ब्लाउज पीस

कोई ऐसा ब्लाउज पीस ढूंढ रही हैं जो देखने में ग्लैमरस भी लगे और काफी यूनिक भी हो, तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। बेस्ट बात है कि ऐसे ब्लाउज हर तरह की साड़ी के साथ परफेक्टली फिट होते हैं और हर ऑकेजन के लिए भी बेस्ट रहते हैं। (Image Credit: Pinterest)

7/9

डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज की नेकलाइन के लिए आप ये डबल डोरी डिजाइन भी चूज कर सकती हैं। ये भी काफी फैंसी और यूनिक पैटर्न हैं। समर्स के लिए आप इस तरह का स्लीवलेस और डबल डोरी लुक ट्राई कर सकती हैं। ये आपके कंफर्ट और स्टाइल का पूरा-पूरा ध्यान रखेगा। (Image Credit: Pinterest)

8/9

यूनिक बो शेप डिजाइन

आजकल बो शेप डिजाइन काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप भी अपने ब्लाउज पीस के लिए ऐसा पैटर्न चूज कर सकती हैं। ये काफी क्यूट लुक देगा। डेली वियर या ऑफिस गोइंग के लिए इस तरह के ब्लाउज पैटर्न एकदम परफेक्ट रहेंगे। (Image Credit: Rakhi Kumari_Pinterest)

9/9

बैक पर बनवाएं स्टाइलिश पैटर्न

कोई सिंपल सोबर लेकिन स्टाइलिश ब्लाउज पैटर्न की खोज में हैं, तो इस तरह का डिजाइन पिक कर सकती हैं। बैक का ये डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंडी है और डेली वियर की कॉटन साड़ियों के लिए एकदम परफेक्ट है। (Image Credit: Pinterest)