साड़ी के साथ परफेक्ट गर्लिश और ग्लैमरस लुक पाने के लिए बेस्ट ब्लाउज डिजाइंस को चुनना चाहिए। लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज बनवाने के लिए यहां देखें बेहतरीन डिजाइंस
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ इस तरह का बैक डिजाइन परफेक्ट है। हैवी और सिंपल दोनों तरह की साड़ी के साथ इस तरह के डिजाइन को बनवाया जा सकता है। Photo Credit: vastragyaan
अगर आपका ब्लाउज सिंपल साड़ी का है तो भी आप इस तरह के डिजाइन को बनवा सकती हैं और हैवी ब्लाउज के साथ तो ये डिजाइन अच्छा लगता ही है। Photo Credit: vastragyaan
गर्लिश लुक चाहती हैं और बैकलेस ब्लाउज पहन लेती हैं तो ब्लाउज को बैक पर राउंड शेप डिजाइन दें। इसमें आप ऊपर और नीचे दोनों तरफ डोरी लगवाएं। Photo Credit: rubeena_fashion786
हर बार एक ही तरह के ब्लाउज डिजाइन को पहनकर बोर हो गई हैं तो इस तरह के डिजाइन को चुनें। गर्मी के मौसम के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है। Photo Credit: theblouse_post
यूनीक ब्लाउज डिजाइन बनवाना है तो इस पैटर्न को ट्राई करें। इसमें बैक पर हाफ नेक वी है और बाकी पर हाफ सर्कल है और नीचे डोरी लगी है। Photo Credit: theblouse_post
ब्लाउज में हॉल्टर नेक डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं और क्लासी लुक देते हैं। आप हॉलटर ने को डीप कट के साथ बनवाएं और साड़ी से मैच करती एक बड़ी बो लगवाएं। Photo Credit: rubygupta71
ये एक पुराना डिजाइन है लेकिन इन दिनों क्रिस-क्रॉस डोरी डिजाइन ट्रेंड में है। साड़ी के साथ गर्लिश लुक के लिए इस डिजाइन को ट्राई करें। अगर आप लॉन्ग लेंथ ब्लाउज डिजाइन पसंद करती हैं तो भी ये पैटर्न अच्छा है। Photo Credit: theblouse_post
डोरी डिजाइन बनवा रही हैं तो उसके साथ पफ्ड स्लीव्स बनवाएं। साड़ी के साथ गर्लिश लुक के लिए इस डिजाइन को बनवाएं। Photo Credit: theblouse_post
पतले कपड़े की साड़ी के साथ इस तरह के ओवल शेप ब्लाउड डिजाइन को बनवाएं और इसे हैवी लुक देने के लिए ब्लाउज के कपड़े से लटकन बनवाकर लगवाएं। Photo Credit: blouse_woman