gold ring for women 9 trendy unique design ideas for female हाथों की सुंदरता बढ़ा देंगी ये यूनिक गोल्ड रिंग, देख लें डिजाइन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलहाथों की सुंदरता बढ़ा देंगी ये यूनिक गोल्ड रिंग, देख लें डिजाइन

हाथों की सुंदरता बढ़ा देंगी ये यूनिक गोल्ड रिंग, देख लें डिजाइन

Gold Ring Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लेडीज रिंग पहनना पसंद करती हैं। खासतौर पर गोल्ड और डायमंड की रिंग तो लगभग हर महिला की पहली पसंद रहती है। इस अक्षय तृतीया पर खरीद सकती हैं लाइटवेट डिजाइन की ये गोल्ड रिंग।

AparajitaSun, 20 April 2025 03:33 PM
1/10

गोल्ड रिंग डिजाइन

इंडियन महिलाओं में गोल्ड रिंग का क्रेज हमेशा बना रहता है। दिन पर दिन भले ही गोल्ड का रेट बढ़ता जा रहा हो लेकिन खास मौके पर गोल्ड खरीदना और पहनना पसंद है। अक्षय तृतीया नजदीक आ रही है और अगर आप कम वजन की लाइटवेट रिंग खरीदने की सोच रही हैं तो इन यूनिक और लेटेस्ट डिजाइन की कुछ रिंग डिजाइन जरूर देख लें।

2/10

यूनिक डिजाइन

गोल्ड रिंग में ज्यादातर महिलाएं लाइटवेट डिजाइन खोजती है। इस तरह की गोल्ड रिंग में डायमंड की बजाय खास तरह के स्टोन भी जड़वा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट-levian_jewelry/Instagram)

3/10

टेंपल डिजाइन रिंग

अगर आपको टेंपल ज्वैलरी पसंद है लेकिन इस तरह की हैवी ज्वैलरी नहीं खरीद पा रही हैं तो गोल्ड की रिंग में इस तरह की टेंपल डिजाइन ब्यूटीफुल दिखेगी। ये रिंग काफी यूनिक लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट-magichandsjewelry/Instagram)

4/10

चुनें राउंड डिजाइन की ब्यूटीफुल रिंग

लाइटवेट गोल्ड की रिंग बनवानी है तो इस तरह की डिजाइन काफी यूनिक और हटके लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट- hyoufinejewelry/Instagram)

5/10

राउंड डिजाइन रिंग

ऑफिस वर्क करने वाली या फिर प्रोफेशनल महिलाएं इस तरह की रिंग को चुन सकती हैं। ये काफी यूनिक और अट्रैक्टिव दिख रही है। ( इमेज क्रेडिट- imadbaadaranijewelry/Instagram)

6/10

हार्ट शेप रिंग

हार्ट शेप रिंग वो भी लाइटवेट और कम बजट में बनवाना चाहती हैं तो लिटिल फिंगर के लिए चुनें। ये हाथों को काफी क्यूट लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट- tedandmagjewelry/Instagram)

7/10

चुनें बिल्कुल गॉर्जियस डिजाइन

सिंपल और गॉर्जियस दिखने के साथ ही इस तरह के पैटर्न वाली रिंग काफी ज्यादा ट्रेंड में है। जिसे डेली से लेकर स्पेशल मौके पर आसानी से पहना जा सकता है। सबसे खास बात कि ये लाइटवेट होकर आपके बजट में भी आ जाएगी। ( इमेज क्रेडिट- mccaulgoldsmiths/Instagram)

8/10

इनफिनिटी डिजाइन

लाइटवेट गोल्ड रिंग ना केवल आपके बजट में आ जाती है बल्कि हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ा देती है। इस तरह की डिजाइन ब्यूटीफुल दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- gajpure_jewellers/Instagram)

9/10

प्योर गोल्ड रिंग

गोल्ड के साथ डायमंड या फिर स्टोन नहीं जड़वाने हैं तो इस तरह की लाइटवेट रिंग डिजाइन को चुन सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- gajpure_jewellers/Instagram)

10/10

वी शेप रिंग

वी शेप रिंग की डिजाइन गोल्ड में बनवाना काफी बजट में हो सकता है। इसे डबल की बजाय सिंगल डिजाइन में बनवाएं। ( इमेज क्रेडिट-gajpure_jewellers/Instagram)