इंडियन महिलाओं में गोल्ड रिंग का क्रेज हमेशा बना रहता है। दिन पर दिन भले ही गोल्ड का रेट बढ़ता जा रहा हो लेकिन खास मौके पर गोल्ड खरीदना और पहनना पसंद है। अक्षय तृतीया नजदीक आ रही है और अगर आप कम वजन की लाइटवेट रिंग खरीदने की सोच रही हैं तो इन यूनिक और लेटेस्ट डिजाइन की कुछ रिंग डिजाइन जरूर देख लें।
गोल्ड रिंग में ज्यादातर महिलाएं लाइटवेट डिजाइन खोजती है। इस तरह की गोल्ड रिंग में डायमंड की बजाय खास तरह के स्टोन भी जड़वा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट-levian_jewelry/Instagram)
अगर आपको टेंपल ज्वैलरी पसंद है लेकिन इस तरह की हैवी ज्वैलरी नहीं खरीद पा रही हैं तो गोल्ड की रिंग में इस तरह की टेंपल डिजाइन ब्यूटीफुल दिखेगी। ये रिंग काफी यूनिक लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट-magichandsjewelry/Instagram)
लाइटवेट गोल्ड की रिंग बनवानी है तो इस तरह की डिजाइन काफी यूनिक और हटके लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट- hyoufinejewelry/Instagram)
ऑफिस वर्क करने वाली या फिर प्रोफेशनल महिलाएं इस तरह की रिंग को चुन सकती हैं। ये काफी यूनिक और अट्रैक्टिव दिख रही है। ( इमेज क्रेडिट- imadbaadaranijewelry/Instagram)
हार्ट शेप रिंग वो भी लाइटवेट और कम बजट में बनवाना चाहती हैं तो लिटिल फिंगर के लिए चुनें। ये हाथों को काफी क्यूट लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट- tedandmagjewelry/Instagram)
सिंपल और गॉर्जियस दिखने के साथ ही इस तरह के पैटर्न वाली रिंग काफी ज्यादा ट्रेंड में है। जिसे डेली से लेकर स्पेशल मौके पर आसानी से पहना जा सकता है। सबसे खास बात कि ये लाइटवेट होकर आपके बजट में भी आ जाएगी। ( इमेज क्रेडिट- mccaulgoldsmiths/Instagram)
लाइटवेट गोल्ड रिंग ना केवल आपके बजट में आ जाती है बल्कि हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ा देती है। इस तरह की डिजाइन ब्यूटीफुल दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- gajpure_jewellers/Instagram)
गोल्ड के साथ डायमंड या फिर स्टोन नहीं जड़वाने हैं तो इस तरह की लाइटवेट रिंग डिजाइन को चुन सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- gajpure_jewellers/Instagram)
वी शेप रिंग की डिजाइन गोल्ड में बनवाना काफी बजट में हो सकता है। इसे डबल की बजाय सिंगल डिजाइन में बनवाएं। ( इमेज क्रेडिट-gajpure_jewellers/Instagram)