top 7 fancy blouse sleeve design ideas for heavy arms women to look slim moti baju ke liye blouse sleeves design pattern मोटी बाजू पर भी खूब जचेंगे ये 7 फैंसी ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन, हर फोटो में दिखेंगी स्लिम
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलमोटी बाजू पर भी खूब जचेंगे ये 7 फैंसी ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन, हर फोटो में दिखेंगी स्लिम

मोटी बाजू पर भी खूब जचेंगे ये 7 फैंसी ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन, हर फोटो में दिखेंगी स्लिम

  • Fancy Blouse Sleeve Design Ideas For Plus Size Women: भारी बाहों को सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए सही स्लीव्स डिजाइन का चुनना जरूरी होता है। ये 7 फैंसी स्लीव्स न सिर्फ स्टाइलिश हैं, बल्कि बाहों को पतला और संतुलित दिखाने में भी मदद करती हैं।

Manju MamgainMon, 7 April 2025 07:02 PM
1/7

मोटी बाजू के लिए फैंसी ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन

साड़ी हो या कोई ड्रेस, किसी भी पार्टी में जाने के लिए तैयार होते समय अगर आप अपनी मोटी बाजू की वजह से कॉन्फिडेंस फील नहीं करती हैं तो निराश होने की जगह ब्लाउज की स्लीव्स के ये 7 फैंसी डिजाइन ट्राई करके देखिए। ये स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइन आपकी मोटी बाजू को पतला दिखाकर आपके लुक को बेहद आकर्षक बना सकते हैं। Pic Credit : Pinterest

2/7

बेल स्लीव्स

ब्लाउज की ये स्लीव्स ऊपर से फिटेड और नीचे घंटी की तरह फैली हुई होती हैं। यह बाहों के ऊपरी हिस्से को छिपाकर देखने वाले का पूरा ध्यान नीचे की ओर बनाए रखती है। Pic Credit: TipsandBeauty Pinterest

3/7

शीयर स्लीव्स

पतले कपड़े (जैसे शिफॉन) से बनी स्लीव्स दिखने में हल्की और फैंसी लगती हैं। इस तरह के ब्लाउज की स्लीव्स को कढ़ाई या जालीदार डिजाइन के साथ और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। Pic Credit: ceraiin Pinterest

4/7

केप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

ये स्लीव्स कंधों से शुरू होकर बाहों को ढकती हैं और नीचे तक लटकती हुई होती है। यह हैवी बाजुओं को पतला दिखाने का बेहतरीन फैशन टिप हो सकता है। Pic Credit: Southindiafashion Pinterest

5/7

पफ स्लीव्स विद कफ ब्लाउज डिजाइन

ऊपर से हल्की पफ वाली और कलाई पर कफ के साथ खत्म होने वाली स्लीव्स बाहों को स्लिम लुक देती हैं। मोटी बाजू वाली महिलाएं और लड़कियां इस तरह की ब्लाउज स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। Pic Credit: ShamekaBronson Pinterest

6/7

एसिमेट्रिकल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

एक तरफ लंबी और दूसरी तरफ छोटी स्लीव्स वाले ब्लाउज डिजाइन दिखने में बेहद स्टाइलिश और मॉर्डन लुक देते हैं। जिसकी वजह से दिखने वाले का ध्यान भारी बाजू से हटकर ब्लाउज की स्लीव्स पर लगा रहता है। Pic Credit: Trending Fashion Pinterest

7/7

एम्ब्रॉयडरी वाले लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

अगर आप अपनी मोटी बांहों को पतला दिखाकर खुद को शाही लुक देना चाहती हैं तो ब्लाउज की पूरी बाजू की स्लीव्स पर हैवी कढ़ाई या स्टोन वर्क वाले डिजाइन को पसंद करें। इस तरह का डिजाइन बाजू को ढकने के साथ ड्रेस को शाही लुक भी देता है। Pic Credit: The Saree Room Pinterest