साड़ी हो या कोई ड्रेस, किसी भी पार्टी में जाने के लिए तैयार होते समय अगर आप अपनी मोटी बाजू की वजह से कॉन्फिडेंस फील नहीं करती हैं तो निराश होने की जगह ब्लाउज की स्लीव्स के ये 7 फैंसी डिजाइन ट्राई करके देखिए। ये स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइन आपकी मोटी बाजू को पतला दिखाकर आपके लुक को बेहद आकर्षक बना सकते हैं। Pic Credit : Pinterest
ब्लाउज की ये स्लीव्स ऊपर से फिटेड और नीचे घंटी की तरह फैली हुई होती हैं। यह बाहों के ऊपरी हिस्से को छिपाकर देखने वाले का पूरा ध्यान नीचे की ओर बनाए रखती है। Pic Credit: TipsandBeauty Pinterest
पतले कपड़े (जैसे शिफॉन) से बनी स्लीव्स दिखने में हल्की और फैंसी लगती हैं। इस तरह के ब्लाउज की स्लीव्स को कढ़ाई या जालीदार डिजाइन के साथ और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। Pic Credit: ceraiin Pinterest
ये स्लीव्स कंधों से शुरू होकर बाहों को ढकती हैं और नीचे तक लटकती हुई होती है। यह हैवी बाजुओं को पतला दिखाने का बेहतरीन फैशन टिप हो सकता है। Pic Credit: Southindiafashion Pinterest
ऊपर से हल्की पफ वाली और कलाई पर कफ के साथ खत्म होने वाली स्लीव्स बाहों को स्लिम लुक देती हैं। मोटी बाजू वाली महिलाएं और लड़कियां इस तरह की ब्लाउज स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। Pic Credit: ShamekaBronson Pinterest
एक तरफ लंबी और दूसरी तरफ छोटी स्लीव्स वाले ब्लाउज डिजाइन दिखने में बेहद स्टाइलिश और मॉर्डन लुक देते हैं। जिसकी वजह से दिखने वाले का ध्यान भारी बाजू से हटकर ब्लाउज की स्लीव्स पर लगा रहता है। Pic Credit: Trending Fashion Pinterest
अगर आप अपनी मोटी बांहों को पतला दिखाकर खुद को शाही लुक देना चाहती हैं तो ब्लाउज की पूरी बाजू की स्लीव्स पर हैवी कढ़ाई या स्टोन वर्क वाले डिजाइन को पसंद करें। इस तरह का डिजाइन बाजू को ढकने के साथ ड्रेस को शाही लुक भी देता है। Pic Credit: The Saree Room Pinterest