record broken in kashi after mahakumbh lakhs of devotees gathered in temple of baba vishwanath roads jammed see photo काशी में टूटा रिकॉर्ड, महाकुंभ के बाद बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में उमड़े लाखों भक्‍त, सड़कें जाम; PHOTO
Hindi Newsफोटोकाशी में टूटा रिकॉर्ड, महाकुंभ के बाद बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में उमड़े लाखों भक्‍त, सड़कें जाम; PHOTO

काशी में टूटा रिकॉर्ड, महाकुंभ के बाद बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में उमड़े लाखों भक्‍त, सड़कें जाम; PHOTO

  • महाकुंभ से लौटने के बाद बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु काशी में बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। भीड़ के सारे रिकार्ड टूट रहे हैं। सड़कें और गलियां खचाखच भरी हैं। बाबा विश्‍वनाथ के मंदिर की ओर जाने वाली हर सड़क पर 'हर-हर महादेव' की गूंज सुनाई देने के साथ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है।

Ajay SinghWed, 12 Feb 2025 03:32 PM
1/6

काशी की सड़कों पर भीड़ ही भीड़

माघी पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगाने के साथ काशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्‍या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की वजह से काशी की सड़के जाम हैं। हर ओर भीड़ ही भीड़ नज़र आ रही है।

2/6

श्रद्धालुओं को दूसरे मार्गों से घुमाकर भेजा जा रहा मंदिर

काशी में महाकुंभ के पलट प्रवाह का दबाव कम करने के लिए श्रद्धालुओं को दूसरे मार्गों से घुमाकर विश्वनाथ मंदिर और घाट की ओर भेजा जा रहा था।

3/6

ठसाठस भरी हैं काशी की गलियां

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते वाराणसी की मुख्‍य सड़कों पर तो जाम है ही गलियां भी ठसाठस भरी हैं। चार पहिया, दो पहिया वाहनों को छोड़ लोगों को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

4/6

तकलीफों पर आस्‍था भारी

भीड़ और जाम की वजह से लोगों को तकलीफें हो रही हैं लेकिन इन तकलीफों पर आस्‍था भारी है। तीर्थयात्रियों के चेहरे पर दिख रहा उल्लास इसे बयां कर रहा है। उनका काशी आना लगातार जारी है।

5/6

15 फरवरी तक होगी सांकेतिक गंगा आरती

महाकुम्भ से लौटने वालों की भारी भीड़ के चलते पुलिस-प्रशासन की ओर से गंगा आरती पर रोक लगा दी गई है। दशाश्वमेध, अस्सी, अहिल्याबाई, केदार समेत अन्य जितने घाट से गंगा आरती होती है, वहां पर 15 फरवरी तक केवल सांकेतिक आरती का निर्देश दिया गया है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि अत्यधिक भीड़ की वजह से आरती पर रोक लगा दी गई है। केवल एक व्यक्ति छत से सांकेतिक रूप से गंगा आरती करेगा।

6/6

क्राउड मैनेजमेंट में पुलिस के साथ सीआरपीएफ भी जुटी

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ क्राउड मैनेजमेंट में पुलिस की मदद कर रही है।