How many players who played the 2017 Champions Trophy are active These 6 will get a place again ft. Kohli Rohit 2017 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले कितने खिलाड़ी हैं एक्टिव? इन 6 को फिर मिलेगा मौका
Hindi Newsफोटोखेल2017 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले कितने खिलाड़ी हैं एक्टिव? इन 6 को फिर मिलेगा मौका

2017 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले कितने खिलाड़ी हैं एक्टिव? इन 6 को फिर मिलेगा मौका

  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के 15 में से 6 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं जिसमें एमएस धोनी और युवराज सिंह सहित कई बड़े नाम है। वहीं अभी भी 9 खिलाड़ी एक्टिव हैं।

Lokesh KheraSat, 11 Jan 2025 08:04 AM
1/5

2017 चैंपियंस ट्रॉफी का स्क्वॉड

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे। 15 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड में 9 खिलाड़ी अभी भी एक्टिव हैं, वहीं 6 रिटायरमेंट ले चुके हैं।

2/5

भुवी समेत ये खिलाड़ी अभी भी एक्टिव

2017 चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल भुवनेश्वर कुमार सहित 9 खिलाड़ी अभी भी एक्टिव हैं। इनमें रोहित शर्मा, विरेट कोहली से लेकर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।

3/5

एमएस धोनी समेत इन्होंने लिया रिटायरमेंट

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल 15 में से 6 खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है, इनमें एमएस धोनी, युवराज सिंह, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन शामिल हैं।

4/5

रोहित-कोहली सहित इन 6 को फिर मिलेगा मौका

9 एक्टिव खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में फिर से जगह मिल सकती है। इनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हो सकते हैं। बुमराह और शमी का चयन फिटनेस के आधार पर किया जाएगा।

5/5

फाइनल में पाकिस्तान से हारा था भारत

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। बुमराह की वो नो बॉल और फखर जमन का शतक तो हर किसी को याद होगा।