भारत के लिए पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। बतौर कप्तान ट्रॉफी जीतने के साथ उन्होंने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहित ने पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में 13 पारियों में 437 रन बनाए हैं।
भारत के मौजूदा समय के महान बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। कोहली ने 13 पारियों में 369 रन बनाए हैं। पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में विराट के बल्ले से कई शानदार पारियां भी निकली है।
भारतीय वनडे टीम में चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर चुके श्रेयस अय्यर का नाम भी इस सूची में है। अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सिर्फ पांच पारियों में ही 243 रन बनाए हैं। वह आईसीसी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। हार्दिक ने 10 पारियों में 243 रन बनाए हैं। उन्होंने गेंद से भी अहम भूमिका निभाई है।
हाल ही में भारत के लिए नए मैच विनर बनकर उभरे अक्षर पटेल भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अक्षर ने 10 पारियों में 201 रन बनाए हैं। अक्षर भी बतौर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में कई अहम पारियां खेली थी। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट की आठ पारियों में 199 रन बनाए हैं।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पांच पारियों में 188 रन, ऋषभ पंत ने 8 पारियों में 171 रन और केएल राहुल ने 4 पारियों में 140 रन ठोके हैं।