Team India captains who got the most number Ducks Rohit Sharma Virat Kohli in top 5 टीम इंडिया के कप्तान जो सबसे ज्यादा बार हुए 0 पर आउट, रोहित-कोहली टॉप-5 में
Hindi Newsफोटोखेलटीम इंडिया के कप्तान जो सबसे ज्यादा बार हुए 0 पर आउट, रोहित-कोहली टॉप-5 में

टीम इंडिया के कप्तान जो सबसे ज्यादा बार हुए 0 पर आउट, रोहित-कोहली टॉप-5 में

  • रोहित शर्मा बतौर कप्तान 11वीं बार 0 पर आउट हुए। न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउदी ने पुणे टेस्ट में बिना खाता खोले हिटमैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Lokesh KheraFri, 25 Oct 2024 06:40 AM
1/6

<p>रोहित शर्मा</p>

भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा कपिल देव को पछाड़ 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

2/6

रोहित शर्मा (11)

पुणे टेस्ट की पहली पारी में टिम साउदी ने उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित का यह बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट की 143 पारियों में 11वां डक था।

3/6

कपिल देव

कपिल देव 115 पारियों में 10 डक के साथ इस लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं।

4/6

एमएस धोनी

धोनी बतौर कप्तान अपने करियर की 330 पारियों में 11 बार शून्य पर आउट हुए थे।

5/6

सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में 217 पारियों में 13 बार शून्य पर आउट होकर दूसरे नंबर पर हैं।

6/6

विराट कोहली नंबर-1

विराट कोहली इस लिस्ट में 250 पारियों में 16 डक के साथ टॉप पर हैं।